23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेलंगाना पर राजनीति गरमाई, सोनिया से मिलने पहुंचे सीएम

नयी दिल्ली: तेलंगाना पर कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक से पहले आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री किरणकुमार रेड्डी ने आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की और राज्य के राजनीतिक हालात से उन्हें अवगत कराया. बैठक ऐसे समय में हुयी है जब इस तरह के संकेत आ रहे हैं कि कांग्रेस ने अलग राज्य के मुद्दे पर […]

नयी दिल्ली: तेलंगाना पर कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक से पहले आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री किरणकुमार रेड्डी ने आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की और राज्य के राजनीतिक हालात से उन्हें अवगत कराया. बैठक ऐसे समय में हुयी है जब इस तरह के संकेत आ रहे हैं कि कांग्रेस ने अलग राज्य के मुद्दे पर जल्द ही कोई स्पष्ट रुख अपनाने का फैसला किया है.

सूत्रों ने बताया है कि तेलंगाना के आधे दर्जन से अधिक लोकसभा सांसदों ने सांसद पूनम प्रभाकर के आवास पर मुलाकात की. बैठक में राज्य में रेड्डी नेतृत्व वाली सरकार में तेलंगाना क्षेत्र के मंत्रियों ने भी हिस्सा लिया.

सांसद प्रभाकर, मधुयाक्षी गौड, सुखेंद्र रेड्डी, एस राजैया, सुरेश कुमार शेट्कर और अन्य ने कांग्रेस सचिव और क्षेत्र के वरिष्ठ नेता वी हनुमंत राव के आवास पर भी बैठक का आयोजन किया.कोर ग्रुप की बैठक में इस मुद्दे पर फैसला आने से पहले तेलंगाना समर्थक नेताओं की कांग्रेस महासचिव और राज्य के प्रभारी दिग्विजय सिंह और सोनिया गांधी के सचिव अहमद पटेल से मिलने की योजना है.

कोर ग्रुप बैठक में राहुल गांधी भी हिस्सा लेंगे. आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री, पीसीसी प्रमुख बोत्सा सत्यनारायण और उपमुख्यमंत्री दामोदर राजनरसिम्हा तेलंगाना मुद्दे पर एक प्रस्तुति देंगे.

दिग्विजय से पहले आंध्रप्रदेश में कांग्रेस प्रभारी केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद के भी कोर ग्रुप की बैठक में मौजूद रहने की उम्मीद है. फैसला अब और आगे नहीं टाले जाने का उल्लेख करते हुए सिंह ने कल कहा था कि कोर ग्रुप बैठक में तेलंगाना मुद्दे पर ‘दोनों विकल्पों’ – यथास्थिति अथवा पृथक राज्य का निर्माण, पर चर्चा होगी.

तेलंगाना राज्य के हम हिमायती रहे हैं

तेलंगाना मुद्दे पर कांग्रेस में चल रहे विचार मंथन के बीच भाजपा ने आज कहा कि वह पृथक तेलंगाना राज्य बनाने की शुरु से हिमायती रही है और सत्तारुढ़ कांग्रेस का ही इसमें ढुल-मुल रवैया रहा है.

पार्टी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने यहां कहा, ‘‘आन्ध्रप्रदेश से पृथक तेलंगाना राज्य बनाने के संबंध में भाजपा की स्पष्ट प्रतिबद्धता है. वह इसकी शुरु से हिमायती रही है.’’ उन्होंने कहा कि 2009 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर लालकृष्ण आडवाणी ने बार बार पृथक तेलंगाना राज्य बनाने के प्रति प्रतिबद्धता जताई थी.

राजनाथ सिंह ने भी 2006 में पार्टी अध्यक्ष पद के अपने पहले कार्यकाल के दौरान महबूबनगर रैली में पृथक तेलंगाना का समर्थन किया था.सुधांशु ने कहा, ‘‘भाजपा नीत राजग अगर सत्ता में आई तो जैसे उसने अपने पहले शासनकाल में उत्तरांचल, छत्तीसगढ और झारखंड का गठन किया था, उसी तरह वह पृथक तेलंगाना राज्य का गठन करेगी.’’

यह पूछे जाने पर कि इस बार क्या कांग्रेस तेलंगाना राज्य बनाने के प्रति गंभीर दिख रही है, उन्होंने कहा, कांग्रेस तेलंगाना मुद्दे पर हमेशा से ढुल-मुल रही है लेकिन इस पर हमारी स्थिति सदैव स्पष्ट रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें