रांचीः पलामू पुलिस ने सतबरबा थाना क्षेत्र में नक्सलियों को लेवी देने के एक मामले में अनोखा अनुसंधान किया है. अनुसंधान के क्रम में जोनल कमांडर सत्येंद्र पासवान तक लेवी पहुंचाने के मामले में अभिषेक सोनी को पुलिस ने नक्सली करार दे दिया है, जबकि रुपये नक्सलियों के लिए लेवी की राशि देने के लिए भेजनेवाले आनंद तिवारी उर्फ बबलू तिवारी और ठेकेदार को निर्दोष घोषित कर दिया है.
पुलिस का पक्ष है कि आनंद तिवारी और ठेकेदार पीड़ित पक्ष के हैं. दोनों को लेवी के लिए विवश किया गया. पलामू पुलिस के इस कारनामे को देख कर अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) नक्सल शाखा के अधिकारी दंग रह गये हैं.
सीआइडी के अधिकारियों ने मामले की समीक्षा शुरू कर दी है, ताकि अभिषेक सोनी की अभियुक्त बनाने के बिंदु पर निर्णय लिया जा सके. साथ ही यह भी पता लगाया जा सके कि पुलिस ने अनुसंधान के दौरान कहां गड़बड़ी की है.