23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब स्मार्टफ़ोन दिखाएगा कार को रास्ता

सैटेलाइट नेविगेशन कंपनी गारमिन ने कारों के लिए एक छोटा हेड–अप डिस्पले (एचयूडी) बनाया है जो हर मोड़ की जानकारी गाड़ी की विंडस्क्रीन पर दिखा देता है.यह छोटा एचयूडी रास्ता ढूंढने के लिए स्मार्टफ़ोन और गारमिन के ऐप का इस्तेमाल करता है. यह उपकरण दिशा (तीर का इशारे से), दूरी, वर्तमान गति और अधिकतम गति […]

सैटेलाइट नेविगेशन कंपनी गारमिन ने कारों के लिए एक छोटा हेडअप डिस्पले (एचयूडी) बनाया है जो हर मोड़ की जानकारी गाड़ी की विंडस्क्रीन पर दिखा देता है.यह छोटा एचयूडी रास्ता ढूंढने के लिए स्मार्टफ़ोन और गारमिन के ऐप का इस्तेमाल करता है.

यह उपकरण दिशा (तीर का इशारे से), दूरी, वर्तमान गति और अधिकतम गति सीमा जैसी जानकारियां विंडस्क्रीन पर प्रदर्शित करता है.

यह जानकारी एचयूडी से लगे प्रतिबिंब दिखाने वाले लेंस या विंडस्क्रीन पर लगे प्लास्टिक के पर्दे द्वारा दर्शाई जाती है

यह दिशासूचकक्लिक करें ध्वनि से भी जानकारी दे सकता है. इसके लिए वह स्मार्टफ़ोन के स्पीकर या कार ब्लू टूथ से जुड़े स्टीरियो का इस्तेमाल करता है.

कार कंपनी से बेहतर

सैटेलाइट नेविगेशन से जुड़ा यह क्लिक करें ऐप आई फ़ोन, एंड्राएड फ़ोन और विंडोज़ 8 फ़ोन के लिए उपलब्ध है.

यह एचयूडी रात और दिन में रोशनी के हिसाब से खुद ही दी जा रही जानकारी की चमक को ठीक कर लेता है ताकि वह अच्छी तरह दिख सके.

"कार निर्माता अब खुद ही यह काम करने लगे हैं. लेकिन दिक्कत यह है कि स्मार्टफ़ोन लगभग रोज़ ही बदल रहे हैं और कार के नवीनीकरण की एक सीमा है."

टिम एडवर्ड्स, मुख्य अभियंता, मिरा

मोटर वाहन शोध कंपनी मिरा में क्लिक करें भविष्य के वाहनों की तकनीक के विभाग में काम करने वाले मुख्य अभियंता टिम एडवर्ड्स को गारमिन एचयूडी रुचिकर लगता है.

वह कहते हैं, कार निर्माता अब खुद ही यह काम करने लगे हैं. लेकिन दिक्कत यह है कि स्मार्टफ़ोन लगभग रोज़ ही बदल रहे हैं और कार के नवीनीकरण की एक सीमा है.

वह कहते हैं कि एचयूडी अब गाड़ियों के सबसे महंगे मॉडल तक ही सीमित नहीं रहे अब यह मध्यस्तर की गाड़ियों में भी मिल रहे हैं.

हालांकि वह कहते हैं कि पैनासॉनिक और गारमिन जैसी कंपनियों द्वारा विकसित किए जा रहे उपकरण कार कंपनी द्वारा दिए जा रहे उपकरणों के मुकाबले बेहतर साबित हो सकते हैं.

वह कहते हैं, कार में अक्सर एचयूडी पहले से बना होता है और आप इसे अपडेट नहीं कर सकते.

विंडस्क्रीन पर जानकारी दिखाने वाला एचयूडी ड्राइवर का ध्यान भटकने की आशंका को कम कर देता है क्योंकि वह उपकरण को देखने के बजाय सड़क पर देख रहा होता है.

एडवर्ड्स कहते हैं कि ऐसे उपकरण जल्द ही ज़रूरत बन सकते हैं क्योंकि वाहन धीरेधीरे क्लिक करें ज्यादा तेज होते जा रहे हैं. इसलिए ड्राइवर को जल्द से जल्द बताना होगा कि उसे कहां जाना है.

गारमिन के अनुसार इस एचयूडी की कीमत करीब 7,800 रुपए होगी. गारमिन ऐप से जुड़े क्षेत्रीय नक्शे करीब 1,800 रुपए के मिलेंगे.

सभार बीबीसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें