रांची : राज्य सरकार की महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहयोगी योजना फाइलों में बंद हो गयी है. तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा इस योजना की शुरुआत करना चाहते थे. मुंडा सरकार गिरने के बाद प्रस्ताव को योजना एवं विकास विभाग ने बढ़ाया, लेकिन राज्यपाल के सलाहकार ने यह टिप्पणी कर दी कि लोकतांत्रिक सरकार के आने से ही इस पर कोई निर्णय लिया जाना उचित होगा.
इस योजना के तहत गरीबों और असहायों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना था. योजना में राज्य के तीन मेडिकल कॉलेज राजेंद्र आयुर्विज्ञान केंद्र (रिम्स), पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच, धनबाद) व महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एमजीएम) जमशेदपुर में मरीजों का मुफ्त इलाज कराने का प्रस्ताव तैयार किया गया था.