जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन में महिलाओं ने आरक्षण मांगा है. आरक्षण को लेकर यूनियन की तीन महिला कमेटी मेंबरों ने अपना दबाव बनाया और यूनियन के संविधान संशोधन में पदाधिकारी के सीट से लेकर कमेटी मेंबरों के सीट को आरक्षित करने की मांग की है ताकि महिलाएं भी यूनियन के फील्ड में आगे आये.
टीएमएच की नर्स के तौर पर काम करने वाली तीनों कमेटी मेंबर निशा निधि, मिता मुखर्जी और ब्रताती चक्रवर्ती ने यूनियन अध्यक्ष की गैर मौजूदगी में महामंत्री बीके डिंडा से मुलाकात की.