मुजफ्फरपुर : शहर की बदतर ट्रैफिक व सफाई की व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिये बुधवार को नॉर्थ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स में बैठक हुई. इसमें चैंबर के पदाधिकारी, व्यवसायी, सिटी एसपी कुमार एकले, नगर आयुक्त सीता चौधरी व नगर थाना प्रभारी जितेंद्र प्रसाद शामिल हुए. करीब दो घंटे तक चली बैठक में कई सुझाव दिये गये.
सबसे ज्यादा सुझाव बढ़ रहे अपराध को रोकने व सफाई को लेकर आये. व्यवसायियों ने कहा कि अपराध काफी बढ़ गया है. ट्रैफिक व्यवस्था चौपट है. आधा से अधिक सड़कें अतिक्रमण की चपेट में है. कुछ व्यवसायी भी अतिक्रमण करने में पीछे नहीं है. प्रशासन बार–बार ट्रैफिक प्लान बना कर इससे निजात दिलाने की बात कहता है, लेकिन कोई फायदा नहीं होता है. सबसे पहले शहर को अतिक्रमण मुक्त कराना होगा. इसके बाद ही कोई प्लान लागू हो सकता है.
दहशत में व्यवसायी
व्यवसायियों का कहना था कि शहरी इलाके में पुलिस लगातार चौकसी बरतने की बात कहती है. लेकिन रोज कहीं न कहीं दो–तीन दुकानों का शटर टूट जाता है. इससे दुकानदार व व्यवसायी दहशत में है. चैंबर के पुरुषोत्तम पोद्दार व पूर्व अध्यक्ष मोती लाल छपड़िया ने कहा कि नगर–निगम से जनता को कोई सुविधा नहीं मिल रही है. दूसरी ओर टैक्स सबसे ज्यादा वसूला जाता है. उन्होंने व्यवसायियों की सुरक्षा को लेकर कई सुझाव दिये. सुझाव देने वाले में देवीलाल, पवन बंका, दीपक कुमार पोद्दार आदि शामिल हैं.
* यात्रियों को घर छोड़ेगी पुलिस
चैंबर के दीपक कुमार पोद्दार ने कहा कि घटना घटने के बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं की जाती है. मोबाइल चोरी व खोने की प्राथमिकी भी पैरवी व वरीय अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद ही होती है. इससे आम लोग परेशान हैं. हालांकि, इस समस्या को सिटी एसपी ने अविलंब खत्म करने की बात कही. उन्होंने कहा कि बोलने का नहीं एक्शन लेने का समय है. एसपी ने चैंबर के पदाधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर सुझावों का असर दिखने की बात कही है. सिटी एसपी ने कहा कि पुलिस रात में स्टेशन से यात्रियो ंको घर तक छोड़ेगा. इसके लिए प्रयास जारी है.
* आमगोला फ्लाइओवर के नीचे बने बाजार
व्यवसायियों ने कहा कि सरैयागंज टावर, हरिसभा चौक, कल्याणी चौक, जवाहर लाल रोड आदि जगहों पर आधा से अधिक सड़क को अतिक्रमण कर सब्जी व फल बेचने की दुकान लगी रहती है. इसके कारण हमेशा जाम की स्थिति बनती है. इससे निजात दिलाने के लिए नगर आयुक्त से आमगोला फ्लाइ ओवर के नीचे खाली पड़े जगहों को सब्जी व फल बाजार में तब्दील करने की मांग की. नगर आयुक्त ने कहा कि वे खुद आमगोला व मोतीझील फ्लाइ ओवर का निरीक्षण कर खाली जगह को उपयोग में लाने की कोशिश करेंगे.
* ऐसे होगा क्राइम कंट्रोल
* शहर में सख्ती के साथ लागू हो वन वे व्यवस्था
* ट्रिपल लोडिंग वाले बाइक सवारों के खिलाफ सख्ती से हो कार्रवाई
* बाइक चलाते समय मोबाइल का उपयोग पर सख्ती से लगे प्रतिबंध
* शहर के सभी प्रमुख चौक–चौराहों के आसपास पार्किग की हो व्यवस्था
* शहर में नियमित चले अतिक्रमण हटाने का अभियान
* अभियान चला कर सभी सड़कों को प्रशासन कराये अतिक्रमण मुक्त
* रात्रि में शहर की मुख्य सड़कों के अलावा गली–मुहल्ला में भी पुलिस की हो गश्ती
* नगर क्षेत्र के सभी पुलिस नाका पर स्थायी दारोगा व पुलिस जवानों की हो तैनाती
* लड़कियों व महिलाओं के ऊपर फब्तियां कसने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आये पुलिस
* ट्रैफिक व्यवस्था के लिए सड़कों पर प्रशिक्षित पुलिस बल की हो तैनाती
– ऐसे सुधरेगी शहर की व्यवस्था
* रात्रि के दस से दिन के दस बजे तक सड़कों की हो सफाई
* कूड़ा डंपिंग के लिए शहर से बाहर बने स्थायी स्थल
* शहर की जजर्र सड़कों की अविलंब कराये मरम्मती
* बड़े–बड़े गड्ढे को भर कर ऊंचा कलवर्ट को बनाये सड़कों के समानांतर
* नगर आयुक्त आवास के पीछे बैंक रोड में खाली जमीन पर बने पार्किंग स्थल
* बरसात का पानी नहीं लगे, इसके लिए नियमित हो नालों की सफाई
* नगर क्षेत्र में खराब हाइ मास्ट लाइट व वेपर को श्रावणी मेला से पूर्व करायें ठीक
* सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं की धर–पकड़ के लिए चले अभियान
* सड़क को अतिक्रमण कर लगने वाली फल, सब्जी के दुकानों को हटाये
* वार्ड निरीक्षकों के पास पूर्व की तरह हो कार्य प्रगति पुस्तिक