19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपकी जेब में सेंध लगा रहीं टेलीकॉम कंपनियां

हाल ही में दूरसंचार विभाग, भारत सरकार ने दूरसंचार कंपनियों पर उनकी काली कारस्तानियों के एवज में करोड़ों रुपये का जुर्माना लगाया है, जो कि बिल्कुल उचित है. कहने की जरूरत नहीं कि अब ये कंपनियां इस जुर्माने की रकम की भरपायी अपने उपभोक्ताओं के बैलेंस में कटौती कर करेंगी. देश में आयी दूरसंचार क्रांति […]

हाल ही में दूरसंचार विभाग, भारत सरकार ने दूरसंचार कंपनियों पर उनकी काली कारस्तानियों के एवज में करोड़ों रुपये का जुर्माना लगाया है, जो कि बिल्कुल उचित है. कहने की जरूरत नहीं कि अब ये कंपनियां इस जुर्माने की रकम की भरपायी अपने उपभोक्ताओं के बैलेंस में कटौती कर करेंगी.

देश में आयी दूरसंचार क्रांति के बाद कई दूरसंचार कंपनियां देश की भोली-भाली जनता को लगातार लूट रही हैं, जिस पर भी सरकार को लगाम कसनी चाहिए. इनमें से कुछ कंपनियां कुछ ज्यादा ही धूर्त हैं. ये उपभोक्ताओं के फोन बैंलेंस में उनकी जानकारी के अभाव में चोरी-छिपे सेंध लगा रही हैं. कभी कॉलर टय़ून सब्सक्राइब करने के नाम पर, तो कभी मैसेज पैक और कभी रिंगटोन-सिंगटोन के नाम पर.

इन कंपनियों की ओर से तरह-तरह की पेशकशों के बारे में एसएमएस और कॉल कर जानकारी दी जाती है और उन्हें चालू कराने के लिए कोई बटन दबाने का निर्देश दिया जाता है. बेचारा उपभोक्ता एक बटन दबा देता है और सौ-पचास रुपये गये उसके खाते से. इनमें से कुछ प्रोमोशनल विज्ञापनों पर डू-नॉट-डिस्टर्ब रजिस्ट्री भी बेअसर रहती है.
आनंद चंद्रवंशी,मरहेड़ी, चौपारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें