धनबाद : आखिरकार खतरनाक घोषित पीएमसीएच कोर्ट मोड़ भवन को नये भवन (सरायढेला) में शिफ्ट करने का रास्ता साफ हो गया है. भवन प्रमंडल विभाग के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार महली ने पीएमसीएच अधीक्षक डॉ अरुण कुमार को लिखित रूप से नया भवन को हैंडओवर कर दिया. इससे लगभग दो वर्षो से भवन प्रमंडल व पीएमसीएच प्रबंधन के बीच जिच पर विराम लग गया. भवन में बिजली व पानी का कनेक्शन दे दिया गया है.
फरवरी में भवन कंडम घोषित किया गया था : चार फरवरी 2013 में स्वास्थ्य विभाग के इंजीनियरिंग सेल ने कोर्ट मोड़ स्थित भवन को कंडम घोषित कर दिया था. यहां सजर्री व अर्थो विभाग है. यहां करीब 156 मरीजों की जान सांसत में थी. पीएमसीएच सरायढेला में सजर्री व अर्थो विभाग बनाया गया है. इसके आंतरिक कंस्ट्रक्शन के लिए सरकार ने 2011 में करीब 46 लाख रुपये दिये थे. दूसरी ओर कोर्ट मोड़ के भवन को खाली होते ही उसे तोड़ कर सदर अस्पताल बनाया जाना है.
समान ढोने के लिए निकाली जायेगी निविदा : पीएमसीएच अधीक्षक ने बताया कि पुराने भवन के बेड, फर्नीचर, उपकरण व ओटी के समान ढोने के लिए निविदा निकाली जायेगी. इसके लिए कागजी प्रक्रिया जारी है. सभी समान यहां पहुंच जाने के बाद मरीजों को सरायढेला शिफ्ट किया जायेगा.