Advertisement
हाथियों ने फसल रौंदी, दहशत में ग्रामीण
सोनाहातू : राहे थाना क्षेत्र के सुमानडीह व फूलवार गांव में झुंड से बिछड़े दो जंगली हाथियों का आतंक जारी है. बीती रात गांव के आनंद अहीर, सुधीर अहीर, सुखराम अहीर, सोहन लाल अहीर के खेत में लगी गोड़ा धान की छह एकड़ फसल एवं नेपाल अहीर के एक एकड़ खेत में लगी मकई की […]
सोनाहातू : राहे थाना क्षेत्र के सुमानडीह व फूलवार गांव में झुंड से बिछड़े दो जंगली हाथियों का आतंक जारी है. बीती रात गांव के आनंद अहीर, सुधीर अहीर, सुखराम अहीर, सोहन लाल अहीर के खेत में लगी गोड़ा धान की छह एकड़ फसल एवं नेपाल अहीर के एक एकड़ खेत में लगी मकई की फसल को रौंद कर नष्ट कर दिया. रात होते ही इन प्रभावित गांवों में हाथियों का झुंड पहुंच जाते हैं. प्रभावित गांवों के लोग जंगली हाथियों के डर से दहशत में हैं.
घटना की जानकारी मिलते ही झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष बादल महतो स्थल पहुंच कर क्षति हुए फसलों का जायजा लिया. उन्होंने भुक्तभाेगियों से मिल कर विभाग से क्षतिपूर्ति दिलाने का आश्वासन दश. ग्रामीणों ने वन विभाग से सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement