22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएसबी ने सूइया हाइस्कूल में किया पौधरोपण

कटोरिया : सूइया हाई स्कूल परिसर में शनिवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) डी कंपनी सूइया कैंप द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस क्रम में विभिन्न प्रकार के एक सौ पौधे लगाये गये. इसमें फलदार, इमारती व आयुर्वेदिक पौधे शामिल हैं. एसएसबी के इंस्पेक्टर संतामन राय, सूइया ओपीध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा व सूइया हाई […]

कटोरिया : सूइया हाई स्कूल परिसर में शनिवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) डी कंपनी सूइया कैंप द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस क्रम में विभिन्न प्रकार के एक सौ पौधे लगाये गये. इसमें फलदार, इमारती व आयुर्वेदिक पौधे शामिल हैं. एसएसबी के इंस्पेक्टर संतामन राय, सूइया ओपीध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा व सूइया हाई स्कूल के एचएम प्रवीण कुमार ने संयुक्त रूप से पौधारोपण किया. मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए इंस्पेक्टर एस राय ने कहा कि विभिन्न प्रकार के प्रदूषणों के कुप्रभाव से बचने का एकमात्र उपाय पर्यावरण संरक्षण है.

इसके लिए वृक्षारोपण करने के साथ-साथ वृक्षों की कटाई को रोकना भी हम सभी लोगों का कर्तव्य है. उन्होंने छात्र-छात्राओं से बच्चों के जन्म, पर्व-उत्सव, त्योहार जैसे खुशी के मौकों पर पौधारोपण करने की अपील की. ताकि धरती की हरियाली को बढ़ायी जा सके. एचएम प्रवीण कुमार ने भी पौधरोपण के महत्वों पर प्रकाश डाला. मौके पर भारी संख्या में एसएसबी के जवान व विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें