मेलबर्न : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने आज पुष्टि की कि भारत ए की टीम अगस्त में चतुष्कोणीय एक दिवसीय ‘ए’ सीरीज के बाद सितंबर में आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो चार दिवसीय मैच खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका ए और एक अन्य अंतरराष्ट्रीय टीम के खिलाफ चतुष्कोणीय एक दिवसीय श्रृंखला के लिये अपनी ए टीम और नेशनल परफोरमेंस टीम की घोषणा की थी. सीए ने आज पुष्टि की चौथी टीम भारत ए है.
Advertisement
अगस्त में भारत-ए का ऑस्ट्रेलिया दौरा, वनडे सीरीज और चार दिवसीय मैच खेलेगी
मेलबर्न : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने आज पुष्टि की कि भारत ए की टीम अगस्त में चतुष्कोणीय एक दिवसीय ‘ए’ सीरीज के बाद सितंबर में आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो चार दिवसीय मैच खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका ए और एक अन्य अंतरराष्ट्रीय टीम के खिलाफ चतुष्कोणीय एक दिवसीय श्रृंखला के लिये अपनी ए टीम […]
चतुष्कोणीय सीरीज में 18 मैच होंगे जिससे मैके, ब्रिसबेन और टाउन्सविले में 30 दिनों तक क्रिकेट खेला जायेगा. भारत ए टाउन्सविले और मैके में पूरे अगस्त के महीने में चतुष्कोणीय सीरीज में खेलेगी जिसके बाद ब्रिसबेन में सितंबर के शुरू में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो चार दिवसीय मुकाबले होंगे.
सीए के कार्यकारी महाप्रबंधक – टीम परफोरमेंस पैट होवार्ड ने कहा कि भारत ए के शामिल होने से सीरीज काफी प्रतिस्पर्धी हो जायेगी. उन्होंने कहा, ‘‘यह प्रतिभाओं को पहचाने और उनके विकास के लिये महत्वपूर्ण सीरीज होगी. ऑस्ट्रेलिया ए और नेशनल परफोरमेंस टीम का चयन कर लिया गया है और राष्ट्रीय चयनकर्ता इस सीरीज को दिलचस्पी के साथ देखेंगे. ‘
होवार्ड ने कहा, ‘‘भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें काफी प्रतिस्पर्धी हैं जिनमें काफी प्रतिभा मौजूद हैं, जो हमारे खिलाडियों के लिये चुनौतीपूर्ण होंगी. साथ ही उन्हें उच्च स्तर की प्रतिद्वंद्वी टीमों के खिलाफ अनुभव भी हासिल होगा. ‘
चतुष्कोणीय एक दिवसीय सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है
13 अगस्त : दक्षिण अफ्रीका ए बनाम नेशनल परफोरमेंस टीम (एनपीएस)
14 अगस्त : ऑस्ट्रेलिया ए बनाम भारत ए
16 अगस्त : आस्ट्रेलिया ए बनाम एनपीएस
17 अगस्त : दक्षिण अफ्रीका ए बनाम भारत ए
20 अगस्त : ऑस्ट्रेलिया ए बनाम दक्षिण अफ्रीका ए
21 अगस्त : भारत ए बनाम एनपीएस
24 अगस्त : एनपीएस बनाम ऑस्ट्रेलिया ए
25 अगस्त : दक्षिण अफ्रीका ए बनाम भारत ए
27 अगस्त : एनपीएस बनाम भारत ए
28 अगस्त : ऑस्ट्रेलिया ए बनाम दक्षिण अफ्रीका ए
30 अगस्त : ऑस्ट्रेलिया ए बनाम भारत ए
31 अगस्त : दक्षिण अफ्रीका ए बनाम एनपीएस
तीन सितंबर : फाइनल – तीसरी बनाम चौथी टीम
चार सितंबर : फाइनल – पहली बनाम दूसरी टीम
चार दिवसीय मैचों का कार्यक्रम इस प्रकार है :
30 जुलाई से दो अगस्त : ऑस्ट्रेलिया ए बनाम दक्षिण अफ्रीका ए
छह से नौ अगस्त : ऑस्ट्रेलिया ए बनाम दक्षिण अफ्रीका ए
आठ से 11 सितंबर : ऑस्ट्रेलिया ए बनाम भारत ए
15 से 18 सितंबर : ऑस्ट्रेलिया ए बनाम भारत ए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement