25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलसंचय के लिए बनेंगे 400 डोभा

चतरा : जिला निगरानी अनुश्रवण समिति की बैठक शनिवार को विकास भवन में सांसद सुनील सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एनटीपीसी का मुख्य कार्यालय जिला मुख्यालय में करने का प्रस्ताव पारित किया गया. जल संचय के लिए 400 डोभा बनाने का निर्णय लिया गया. डोभा का निर्माण 15 जून तक किया जायेगा. मगध […]

चतरा : जिला निगरानी अनुश्रवण समिति की बैठक शनिवार को विकास भवन में सांसद सुनील सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एनटीपीसी का मुख्य कार्यालय जिला मुख्यालय में करने का प्रस्ताव पारित किया गया. जल संचय के लिए 400 डोभा बनाने का निर्णय लिया गया.
डोभा का निर्माण 15 जून तक किया जायेगा. मगध व आम्रपाली के भू-रैयतों के मुआवजा भुगतान का निर्देश दिया गया. सांसद ने किये गये धान क्रय का भुगतान अविलंब करने को कहा. एनटीपीसी को अपने क्षेत्र में पेयजल संकट दूर करने का निर्देश दिया गया. समिति के सदस्य देवनंदन ने वर्षों से सिमरिया में बंद शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय को चालू करने का मामला उठाया.
सरकार को पत्र लिखने का प्रस्ताव पारित किया गया. पेयजल संकट से निपटने के लिए पीएचइडी विभाग को 400 चापाकल अविलंब लगाने का निर्देश दिया गया. सांसद ने वन विभाग के पदाधिकारियों को वन भूमि में बन रही सड़क का एनओसी अविलंब देने को कहा. जिले के सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों में सप्ताह में एक दिन चिकित्सक को बैठने की व्यवस्था करने को कहा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें