7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नि:शुल्क परामर्श केंद्र में 100 मरीजों का इलाज

हजारीबाग : मेडिका सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पीटल, रांची के प्रयास से हजारीबाग में भी गंभीर बीमारियों का इलाज होगा. गरीब परिवार को इलाज के लिए राज्य से बाहर जाने की जरूरत नहीं है. गरीब मरीजों को ख्याल में रख कर मेडिका सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पीटल हजारीबाग में कई सुविधाएं प्रदान करेगी. यह जानकारी मेडिका हॉस्पीटल के डॉक्टर संजय कुमार […]

हजारीबाग : मेडिका सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पीटल, रांची के प्रयास से हजारीबाग में भी गंभीर बीमारियों का इलाज होगा. गरीब परिवार को इलाज के लिए राज्य से बाहर जाने की जरूरत नहीं है. गरीब मरीजों को ख्याल में रख कर मेडिका सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पीटल हजारीबाग में कई सुविधाएं प्रदान करेगी. यह जानकारी मेडिका हॉस्पीटल के डॉक्टर संजय कुमार एवं अविनाश कुमार ने दी.
उन्होंने बताया कि मेडिका अस्पताल की तरफ से हजारीबाग में एक माह में दो दिन नि:शुल्क परामर्श केंद्र लगेंगे. परामर्श केंद्र, मेन रोड स्थित श्रीराम खंडेलवाल दवा दुकान परिसर में लगेगा. इसमें 100 से अधिक रोगियों का इलाज हुआ. न्यूरो में ब्रेन स्पाइन, लीवर, आंत जैसी तकलीफ की जांच की गयी. डॉ संजय कुमार ने कहा कि लोग इन बीमारियों का इलाज कराने महानगरों के अस्पताल में जाते हैं. ऐसे में उनका पैसा भी खर्च होता है और समय की भी बरबादी होती है.
लेकिन, उनका इलाज अब इसी शहर में होगा और पैसे भी कम लगेंगे. समय की भी बचत होगी. उन्होंने कहा कि रामगढ़ में मेडिका का अस्पताल शीघ्र खुलेगा. डॉ अविनाश कुमार ने कहा कि मैं दिल्ली में रह रहा था. मैं झारखंड का रहनेवाला हूं. यहां रहकर लोगों का सेवा करना चाहता हूं. मौके पर आनंद प्रकाश श्रीवास्तव भी मौजूद थे.
अंतरराष्ट्रीय होमियोपैथिक दिवस आज: हजारीबाग. अंतरराष्ट्रीय होमियोपैथिक दिवस 10 अप्रैल को मनाया जायेगा. इंडियन होमियोपैथिक ऑर्गनाइजेशन की ओर से सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, मालवीय मार्ग के प्रांगण में चार बजे से कार्यक्रम का आयोजन होगा. यह जानकारी डॉ अनिल कुमार सिन्हा ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें