14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली: तेनुघाट में उत्पादन बढ़ा, आपूर्ति में सुधार

रांची : उत्पादन की स्थिति में सुधार है, जिससे बिजली आपूर्ति भी सुधरी है, लेकिन अभी भी स्थिति सामान्य नहीं है. कई इलाकों में लोगों को पावर कट का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार को तेनुघाट से उत्पादन में वृद्धि होने व अन्य स्रोतों से मिलने वाली बिजली में बढ़ोतरी होने से बिजली आपूर्ति […]

रांची : उत्पादन की स्थिति में सुधार है, जिससे बिजली आपूर्ति भी सुधरी है, लेकिन अभी भी स्थिति सामान्य नहीं है. कई इलाकों में लोगों को पावर कट का सामना करना पड़ रहा है.
मंगलवार को तेनुघाट से उत्पादन में वृद्धि होने व अन्य स्रोतों से मिलने वाली बिजली में बढ़ोतरी होने से बिजली आपूर्ति में थोड़ी सुधार हुई है. तेनुघाट की दो नंबर यूनिट से 177 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है. एक नंबर यूनिट से उत्पादन शून्य है. इससे आठ अप्रैल तक उत्पादन शुरू होने की संभावना है. इस यूनिट से उत्पादन शुरु होने से और 160 मेगावाट बिजली राज्य को मिलने लगेगी. इसके बाद स्थिति में सुधार की संभावना है.

मंगलवार को सिकिदिरी से उत्पादन शुरू होने से नामकुम ग्रिड से जुड़े उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिली. यहां शनिवार की रात से बिजली की कटौती हो रही थी. हटिया ग्रिड से सामान्य रूप से बिजली की आपूर्ति की जा रही है. हालांकि मरम्मत का काम किये जाने के कारण कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही.
राज्य में बिजली उत्पादन
पतरातू : 71 मेगावाट
तेनुघाट : 177 मेगावाट
सिकिदिरी : 20 मेगावाट
सीपीपी : 50 मेगावाट
राज्य में बिजली : 318 मेगावाट
सेंट्रल सेक्टर : 309 मेगावाट
आधुनिक पावर : 218 मेगावाट
एसइआर : 37 मेगावाट
आइइएक्स : 53 मेगावाट
कुल : 617 मेगावाट
बिजली की उपलब्धता : 935 मेगावाट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें