सकरा: बाइक से ठोकर लगने के विवाद में बुधवार को साघोपट्टी गांव में बदमाशों ने महादलित नंद किशोर राम का घर पेट्रोल छिड़क कर फूंक दिया. इसमें घर में सो रही डेढ़ वर्षीय बच्ची अनुष्का कुमारी झुलस गई. इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में उसकी मौत हो गई. साथ ही घर व इसमें रखे आभूषण समेत चार लाख के सामान जल गये. बच्ची को बचाने में परमजीत कुमार भी झुलस गया. विवाद बाइक की ठोकर से तीन वर्षीय बच्चा के घायल होने के बाद शुरू हुआ.
शाम में गांव के ही एक गुट के 30 लोगों ने नंदकिशोर के घर पर हमला कर दिया. इस क्रम में कुछ लोगों ने पेट्रोल छिड़क कर घर को फूंक दिया. पुलिस बदमाशों पर कार्रवाई के बदले शांति समिति की बैठक करा कर मामला शांत करा दिया. इधर शुक्रवार शाम मामले को लेकर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर लगी गयी है. थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतका के पिता संजीत राम के बयान पर केस किया गया है. इसमें गांव के ही सुनील सिंह सहित सात नामजद व 20-25 अज्ञात को आरोपित किया गया है.
तीन युवकों ने परिणाम भुगतने की दी थी धमकी
घटना के संबंध में नंदकिशोर राम ने बताया कि बुधवार की शाम गांव के ही सुनील, पंकज व इंद्रजीत एक ही बाइक से कहीं जा रहे थे. इसीक्रम में सुरेंद्र राम के तीन वर्षीय पुत्र प्रिय राज को ठोकर मार दिया. इसमें बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. इसको लेकर बाइक सवार तीनों युवकों से विवाद हो गया. युवकों ने परिणाम भुगतने की धमकी दी. इसके बाद गांव के ही 30 लोगों ने उनलोगों के टोला पर हमला कर दिया. बच्ची को एसकेएमसीएच में भर्ती करा गया. जहां उसकी मौत हो गयी. इसके बाद महादलित टोले के लोगों को आक्रोश और भड़क गया.
घटना की जानकारी मिलने पर सीओ अजीत कुमार झा पुलिस बल के साथ पहुंचे. सीओ ने लोगों से शांत रहने की अपील की व हर संभव सरकारी सहायता का आश्वासन दिया. लेकिन लोगों का आक्रोश बढ़त ही जा रहा था. आक्रोशित लोगों का कहना था कि सहायता राशि के बल पर उन लोगों की आवाज दबायी जा रही है. इसके बाद गुरुवार की सुबह विधायक लालबाबू राम जिला, पार्षद सुरेश प्रसाद यादव उपप्रमुख हसन नासीर, उप सरपंच अवधेश प्रसाद सिंह, नागेंद्र कुमार, मुखिया पति उदय राय, राजद नेता मिश्रीलाल राय, अरुण राय, महेश राम, राजकुमार राम मौके पर पहुंचे. विधायक सहित अन्य लोगों ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया.
गांव में कैंप कर रही है सकरा पुलिस
वहीं सकरा थानाध्यक्ष सुरेंद्र मिश्रा, दारोगा सुजीत चौधरी, मनोरंजन कुमार, सीओ अजीत कुमार झा ने घटना स्थल पर पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता राशि दी. वहीं चार लाख रुपये देने अतिरिक्त सहायता का आश्वासन दिया. बच्ची के शव को दफन दिया गया. गांव के तनाव को देखते हुए पुलिस मौके पर कैंप कर रही है.