17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक प्रबंधकों पर बिफरे डीएम

खगड़िया : बैंक जिले के विकास एवं समृद्धि में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. किसानो, बेरोजगारों एवं महिलाओं के उन्नति का मार्ग प्रशस्त करने के लिए बैंक तत्परता दिखायें. उक्त बातें डीएम साकेत कुमार ने बैठक में कहीं. जिले का साख जमा अनुपात मात्र 60 प्रतिशत तक पहुंचने से खिन्न डीएम ने सभी बैंकों […]

खगड़िया : बैंक जिले के विकास एवं समृद्धि में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. किसानो, बेरोजगारों एवं महिलाओं के उन्नति का मार्ग प्रशस्त करने के लिए बैंक तत्परता दिखायें. उक्त बातें डीएम साकेत कुमार ने बैठक में कहीं. जिले का साख जमा अनुपात मात्र 60 प्रतिशत तक पहुंचने से खिन्न डीएम ने सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों को जमकर फटकार लगायी. इस मामले में कैनरा बैंक एवं आइसीआइसीआइ बैंक की उपलब्धि संतोषजनक बतायी जाती है.

डीएम ने कहा कि जिनका साख जमा अनुपात 50 प्रतिशत कम है, वे ऋण वितरण में तेजी लायें. केसीसी बैंक के समीक्षा के दौरान में उन्होंने डीइओ को निर्देश दिया कि सभी संबंधित बैंकों में लक्ष्य के अनुरूप त्रुटि युक्त केसीसी ऋण आवेदनों का प्रेषण सुनिश्चित करते हुए सभी ग्रामीण शाखाओं में कैंप लगाकर केसीसी का वितरण करें. ऋण, मतस्य एवं पशुपालन, ऋणों के वसूली, एटीएम कार्ड का वितरण, बैंकों की सुरक्षा, अधिक से अधिक शाखा खोलने आदि की भी समीक्षा की गयी. बैठक में लीड बैंक मैनेजर, ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक, रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि एवं सभी शाखाओं के प्रबंधक तथा समन्वयक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें