पटना : बिहार सरकार ने लालू प्रसाद यादव के ऊपर से मुकदमा वापस ले लिया है. मामला लोकसभा चुनाव 2014 का है जब लालू प्रसाद यादव पर आदर्श आचार संहिता का मुकदमा दर्ज हुआ था. लालू प्रसाद यादव ने पाटलिपुत्र लोकसभा चुनाव क्षेत्र के फुलवारी की अंचलाधिकारी द्वारा लालू पर आचार संहिता का मामला दर्ज हुआ था.
आरोप था कि प्रशासन द्वारा कराये जा रहे वीडियोग्राफी को लालू प्रसाद यादव के अंगरक्षकों ने रोका था. मामले की चार्जशीट फाईल की जा चुकी थी लेकिन अब बिहार सरकार ने यह मुकदमा वापस ले लिया है. गौरतलब हो कि हाल में 2015 में बिहार बंद के दौरान बिहार सरकार ने लालू के साथ तेजस्वी और तेजप्रताप के अलावा राजद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं पर आपराधिक मुकदमा दर्ज किया था. लेकिन बिहार सरकार ने यह मुकदमा वापस ले लिया है. अब यह ताजा खबर आई है कि आदर्श आचार संहिता का मामला अब लालू प्रसाद यादव पर नहीं चलेगा.