नियुक्ति को सरल बनाने की मांग सीतामढ़ी. ऑल बिहार उर्दू/बंगला स्पेशल टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बैठक सुफ्फा सेंट्रल स्कूल, मेहसौल में जिलाध्यक्ष कमर मिसबाही की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अभ्यर्थियों ने कहा कि उर्दू बंगला स्पेशल टीइटी अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए जो तरीका शिक्षा विभाग की तरफ से जारी हुआ है, उसके अनुसार 10-12 प्रतिशत अभ्यर्थियों की ही नियुक्ति हो सकेगी. क्योंकि एक ही अभ्यर्थी जिसका नंबर सबसे अधिक है उसे ही हर जगह प्रथम स्थान हासिल रहेगा. उसके नीचे सभी अभ्यर्थी अगले घोषणा तक वंचित रह जायेंगे. इसलिए जिला स्तर पर कैंप के माध्यम से नियुक्ति को सरल बनाने की मांग की जाती है. ताकि सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति ज्यादा से ज्यादा हो सके और बिहार सरकार स्पेशल उर्दू बंगला का पूर्ण बहाली का संकल्प भी पूरा हो सके. इसके अलावा अनुमोदन का जो काम शेष रह गया है, उसे भी समय के अंदर भी पूरा कर लिया जाये. मौके पर कमाल मुस्तफा, कमाल अजहर, मो सोहराब अली, मो शमशेर अली, मो कौसर यजदानी, मो नसीम अख्तर, मो इफ्तेखार खान, मो आसिफ, मो आलम, मो रिजवान, मो मंजूर समेत दर्जनों अभ्यर्थी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
नियुक्ति को सरल बनाने की मांग
नियुक्ति को सरल बनाने की मांग सीतामढ़ी. ऑल बिहार उर्दू/बंगला स्पेशल टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बैठक सुफ्फा सेंट्रल स्कूल, मेहसौल में जिलाध्यक्ष कमर मिसबाही की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अभ्यर्थियों ने कहा कि उर्दू बंगला स्पेशल टीइटी अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए जो तरीका शिक्षा विभाग की तरफ से जारी हुआ है, उसके अनुसार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement