23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यशाला में सीखी संवाद संप्रेषण की बारीकी

कार्यशाला में सीखी संवाद संप्रेषण की बारीकी-आज नाटक में नृत्य की भूमिका से परिचित होंगे प्रतिभागीसंवाददाता,भागलपुरभारतेन्दु नाट्य अकादमी, लखनऊ की ओर से आयोजित अभिनय कार्यशाला के पांचवें दिन सोमवार को कला केंद्र में प्रतिभागियों ने संवाद संप्रेषण की बारीकियां सीखी. आकाशवाणी भागलपुर के डॉ विजय कुमार मिश्र ने संवाद अदायगी के टिप्स दिये. मीडिया प्रभारी […]

कार्यशाला में सीखी संवाद संप्रेषण की बारीकी-आज नाटक में नृत्य की भूमिका से परिचित होंगे प्रतिभागीसंवाददाता,भागलपुरभारतेन्दु नाट्य अकादमी, लखनऊ की ओर से आयोजित अभिनय कार्यशाला के पांचवें दिन सोमवार को कला केंद्र में प्रतिभागियों ने संवाद संप्रेषण की बारीकियां सीखी. आकाशवाणी भागलपुर के डॉ विजय कुमार मिश्र ने संवाद अदायगी के टिप्स दिये. मीडिया प्रभारी डॉ ओम सुधा ने बताया कि मंगलवार नृत्य निदेशक मिथिलेश नाटक में नृत्य की भूमिका से परिचित करायेंगे. तीन दिसंबर को डॉ प्रेम प्रभाकर प्रतिभागियों को नाटक के सिद्धांत पक्ष से परिचय करायेंगे. चार दिसंबर को उदय नाट्य मंचन से जुड़ी बातों को बतायेंगे. कार्यक्रम का संचालन निर्देशक कुमार चैतन्य प्रकाश ने किया. इस मौके पर अमन आर्यन, सूरज, रिंटू, मदन, शशि, रिंकू, चंदन, विक्रम, श्वेता भारती आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें