13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड) लंबे चोले वाला अज तेरा वीर आवा ई…

लीड) लंबे चोले वाला अज तेरा वीर आवा ई… फ्लैग-श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्व पर प्रभात फेरी का 10वां दिन फोटो फाइल 22आर-प्रभात फेरी के स्वागत में खड़े लोग.रामगढ़. श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्व पर निकाली जा रही प्रभात फेरी का रविवार को 10वां दिन था. प्रभात फेरी के 10वें दिन […]

लीड) लंबे चोले वाला अज तेरा वीर आवा ई… फ्लैग-श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्व पर प्रभात फेरी का 10वां दिन फोटो फाइल 22आर-प्रभात फेरी के स्वागत में खड़े लोग.रामगढ़. श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्व पर निकाली जा रही प्रभात फेरी का रविवार को 10वां दिन था. प्रभात फेरी के 10वें दिन अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक संख्या में साध-संगत के लोग शामिल हुए. रविवार को प्रभात फेरी रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब से निकल कर पहले रामगढ़ प्रखंड कार्यालय के समक्ष सरदार मोहन सिंह अरोरा के परिसर में पहुंची. यहां मोहन सिंह अरोरा, हरपाल सिंह अरोरा व जसपाल सिंह अरोरा ने निशान साहिब पर माल्यार्पण कर प्रभात फेरी व उसमें शामिल लोगों का स्वागत किया. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से हरभजन सिंह जस्सल ने मोहन सिंह अरोरा को सरोपा प्रदान कर सम्मानित किया. इसके बाद प्रभात फेरी गुरु नानक मुहल्ला स्थित त्रिलोचन सिंह के आवास पर पहुंची. यहां त्रिलोचन सिंह ने निशान साहिब पर माल्यार्पण कर प्रभात फेरी का व उसमे शामिल लोगों का स्वागत किया. यहां अजैब सिंह छाबड़ा ने त्रिलोचन सिह सरोपा प्रदान कर सम्मानित किया गया. दोनों स्थान पर जलपान की व्यवस्था की गयी थी. प्रभात फेरी में वाणी पढ़या करो, वाणी सुणया करों, नीचो उंच करे, मेरा गोविंद काहू ते ना डरै, किरपा कर वनवाली, मीत चलो गुरु चाली, गुण गांवा नित तेरे बाबा, गुण गावां नित तेरे, छेती बोल नानकी, बूहा खोल नानकी, लंबे चोले वाला अज तेरा वीर आवा ई, आदि शबद का गायन किया गया. प्रभात फेरी में रामगढ़ गुरुद्वारा प्रधान सरदार रमिंदर सिंह गांधी, महासचिव सरदार जगजीत सिंह सोनी, परमजीत सिंह चमन, परमदीप सिंह कालरा, कुलवंत सिंह मारवा, रघुवीर सिंह छाबड़ा, कुलजीत सिंह कालरा, रंजीत सिंह छाबड़ा, डॉ नरेंद्र सिंह, प्रीतम सिंह कालरा, तेजेंद्र सिंह सोनी, जसमीत कौर सोनी, रंजू अरोरा, नीलम अरोरा, रंजीत कौर समेत बड़ी संख्या में साध-संगत के लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें