11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

19 को गोशाला में होगा नामचीन कवियों का संगम

19 को गोशाला में होगा नामचीन कवियों का संगम — श्री सीतामढ़ी गोशाला आयोजन समिति द्वारा कार्यक्रम– गोपाष्टमी महोत्सव की सफलता को लेकर तैयारियां सीतामढ़ी : श्री सीतामढ़ी गोशाला आयोजन समिति के तत्वावधान में वृहद कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गयी है. गोपाष्टमी के अवसर पर आगामी 19 नवंबर को गोशाला में देश के […]

19 को गोशाला में होगा नामचीन कवियों का संगम — श्री सीतामढ़ी गोशाला आयोजन समिति द्वारा कार्यक्रम– गोपाष्टमी महोत्सव की सफलता को लेकर तैयारियां

सीतामढ़ी : श्री सीतामढ़ी गोशाला आयोजन समिति के तत्वावधान में वृहद कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गयी है. गोपाष्टमी के अवसर पर आगामी 19 नवंबर को गोशाला में देश के नामचीन कवियों का संगम होगा. अखिल भारतीय हास्य-व्यंग्य कवि सम्मेलन सह गोपाष्टमी महोत्सव की सफलता को लेकर आवश्यक तैयारी में आयोजन समिति ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. आयोजन समिति के संयोजक सज्जन हिसारिया ने शुक्रवार को बताया कि श्री सीतामढ़ी गोशाला में तकरीबन साढ़े छह दशक पूर्व हास्य व्यंग्य कवि सम्मेलन का श्रीगणेश किया गया था.

अब तक इस परंपरा को कायम रखते हुए गोशाला के वार्षिकोत्सव के अवसर पर देश के सुप्रसिद्ध कवियों को आमंत्रित किया गया है. उन्होंने बताया कि इस बार कैमूर के चर्चित कवि शंकर कैमूरी, हिंदी साहित्य जगत में धूम मचाने वाली इलाहाबाद की पूनम श्रीवास्तव, सामाजिक, राजनैतिक व सांस्कृतिक पहलुओं पर पैनी नजर रखने वाले लखनऊ से सुरेश फक्कड, बनारस के जाने माने कवि नागेश शांडिल्य व देश से लेकर विदेश तक कविता मंचों पर छाये मुंबई से अशोक सुंदरानी ने श्री सीतामढ़ी गोशाला में आयोजित होनेवाले वार्षिकोत्सव में अपनी भागीदारी की सहमति दे दी है.

बताया कि इस साल श्री सीतामढ़ी गोशाला अपनी स्थापना के 124 वें साल में प्रवेश करनेवाली है. — नगर में निकलेगी गौ माता की शोभायात्रावार्षिकोत्सव के अवसर पर आयोजित होनेवाले अन्य कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए श्री हिसारिया ने बताया कि 19 नवंबर को अहले सुबह से हीं गोशाला परिसर में वृहद हवन, गौ पूजन व परिक्रमा के साथ गौ माता की शोभायात्रा निकाली जायेगी.

इस साल भी पूर्व की भांति गौ माता के नगर भ्रमण का कार्यक्रम भी होना है. वार्षिकोत्सव के मौके पर स्थानीय कलाकार व स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर चर्चा चल रही है. उन्होंने आम लोगों से आयोजन में बढ़ चढ़ कर भागीदारी की अपील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें