वैकल्पिक दस्तावेज पर कर सकते हैं मतदान : डीएम किशनगंज. जिन मतदाताओं के नाम निर्वाचन सूची में हैं, लेकिन उन्हें फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र नहीं मिला है अथवा उसमें कोई गड़बड़ी है वैसे मतदाता वैकल्पिक दस्तावेज से मतदान कर सकते हैं. यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने दी. उन्होंने कहा कि वैसे मतदाता जिन्हें उक्त समस्या है उनके लिए निर्वाचन आयोग ने मतदान करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत 11 तरह के दस्तावेजों को स्वीकृति प्रदान किया है. इसमें पाटपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या केंद्र राज्य सरकार अथवा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा कर्मचारी को जारी किये गये फोटो युक्त पहचान पत्र, डाक घर या बैंक द्वारा जारी फोटो युक्त पासबुक, आरजीआइ एवं एनपीआर द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा, स्मार्ट कार्ड, फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज एवं सांसदों व विधायकों के लिए उन्हें जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र शामिल हैं. डीएम ने कहा कि सभी मतदान केंद्र कर्मियों उक्त दस्तावेज जिसके द्वारा मतदाता मतदान कर सकेंगे इनकी सूची के संबंध में उन्हें अवगत करा दिया गया है, जिससे मतदाताओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. उन्होंने लोगों से अपील की कि मतदान करने जरूर जायें.
BREAKING NEWS
वैकल्पिक दस्तावेज पर कर सकते हैं मतदान : डीएम
वैकल्पिक दस्तावेज पर कर सकते हैं मतदान : डीएम किशनगंज. जिन मतदाताओं के नाम निर्वाचन सूची में हैं, लेकिन उन्हें फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र नहीं मिला है अथवा उसमें कोई गड़बड़ी है वैसे मतदाता वैकल्पिक दस्तावेज से मतदान कर सकते हैं. यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement