20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वस्थ लालन-पालन से ही बच्चों का विकास

स्वस्थ लालन-पालन से ही बच्चों का विकासकेसी राय अस्पताल में हेल्दी बेबी शोफोटो—अमितरांची. रांची चिकित्सक संघ के तत्वावधान में रविवार को केसी राय मेमोरियल अस्पताल में हेल्दी बेबी शो का आयोजन किया गया. इसमें तीन साल तक के बच्चों ने भाग लिया. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व न्यायाधीश जया रॉय शामिल हुई. उन्होंने कहा […]

स्वस्थ लालन-पालन से ही बच्चों का विकासकेसी राय अस्पताल में हेल्दी बेबी शोफोटो—अमितरांची. रांची चिकित्सक संघ के तत्वावधान में रविवार को केसी राय मेमोरियल अस्पताल में हेल्दी बेबी शो का आयोजन किया गया. इसमें तीन साल तक के बच्चों ने भाग लिया. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व न्यायाधीश जया रॉय शामिल हुई. उन्होंने कहा कि बच्चों के स्वस्थ लालन-पालन से ही उनका विकास हो सकता हे. इसके लिए अभिभावक सजग रहें. पालन-पोषण सही से करें. हेल्दी बेबी शो में करीब 102 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. विजयी बच्चों को जया रॉय ने सम्मानित किया. हेल्दी बेबी शो को दो ग्रुप : निम्न आय वर्ग एवं उच्च आय वर्ग में बांटा गया था. बच्चों व महिलाओं की जांच डॉ रवि शेखर, डॉ प्रेम रंजना, डॉ पीजी सरकार, डॉ महेश, डॉ एस लाला एवं डॉ ब्यूटी बनर्जी ने किया. आयोजन में अध्यक्ष डॉ एसके पाल, सचिव डॉ एसके मित्रा का विशेष सहयोग रहा. संचालन डॉ ब्यूटी बनर्जी ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष डॉ पी प्रसाद ने किया.विजयी बच्चेशून्य से छह माहन्यूनतम आय : माधवी महतो प्रथम, अराध्या टोप्पो द्वितीय एवं मन्नु सिंह तृतीयउच्च आय : कृष्णा घोष प्रथम, मायरा आफरी द्वितीय एवं दिव्या तृतीयछह माह से एक सालनिम्न आय : एच परवीन प्रथम, ध्रुव द्वितीय एवं यश तृतीयउच्च आय : ओजस्वी ठाकुर प्रथम, शौर्यदीप द्वितीय एवं अंजना तृतीयएक से तीन सालनिम्न आय : मोहित प्रिंस दास प्रथम, अनुराधा द्वितीय एवं अलफाज तृतीयउच्च आय : एरोन जॉन अजय प्रथम, अर्थव प्रांजल द्वितीय एवं पाक्षी बनर्जी तृतीय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें