हसपुरा के कर्ण बिगहा में उत्पाद विभाग का छापा15 क्विंटल जावा महुआ के साथ शराब बरामद, दो गिरफ्तार (फोटो नंबर-102,103)परिचय-गांव की गली में गाड़ा हुआ महुआ, लौकी फसल के खेत मंे तलाशी करते उत्पाद विभाग के पुलिस कर्मी औरंगाबाद (ग्रामीण)अवैध रूप से महुआ शराब का निर्माण करनेवाले कारोबारियों के विरुद्ध उत्पाद विभाग लगातार कार्रवाई कर रही है. रविवार को हसपुरा थाना क्षेत्र के कर्ण बिगहा व सती स्थान में छापेमारी की गयी. इन दोनों जगहों से 50 से 60 लीटर अर्धनिर्मित शराब, 15 लीटर महुआ शराब व 15 क्विंटल जावा महुआ बरामद किया गया है. इसी जगह से गुलाबी पासवान व नवल पासवान को गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद विभाग के उत्पाद निरीक्षक आशुतोष कुमार के नेतृत्व में यह छापेमारी हुई. आशुतोष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कर्ण बिगहा व सती स्थान में छापेमारी की गयी. गांव के एक गली में छुपा कर ड्राम में जावा महुआ रखा हुआ था, जिसे बरामद किया गया है. छापेमारी के दौरान पता चला कि पास के ही खेतों में चुपके से शराब का निर्माण किया जाता है. लौकी की फसल खेत में लगी थी, लेकिन उसमें शराब बनाने का कारोबार चल रहा था. फसलों को हटा कर वहां रखे महुआ को भी बरामद किया गया. उत्पाद निरीक्षक ने यह भी बताया कि बरामद सामान को उसी जगह पर नष्ट कर दिया गया. जबकि महुआ शराब को उत्पाद कार्यालय लाया गया है. इस कारोबार में कर्ण बिगहा के सुदर्शन चौधरी, भगत चौधरी व सती स्थान कलेवर चौधरी, अशोक चौधरी व फंटन चौधरी को चिह्नित किया गया है. इन सभी के ऊपर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जायेगा. इधर इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक सरोज कुमार ने बताया कि अवैध कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
हसपुरा के कर्ण बिगहा में उत्पाद विभाग का छापा
हसपुरा के कर्ण बिगहा में उत्पाद विभाग का छापा15 क्विंटल जावा महुआ के साथ शराब बरामद, दो गिरफ्तार (फोटो नंबर-102,103)परिचय-गांव की गली में गाड़ा हुआ महुआ, लौकी फसल के खेत मंे तलाशी करते उत्पाद विभाग के पुलिस कर्मी औरंगाबाद (ग्रामीण)अवैध रूप से महुआ शराब का निर्माण करनेवाले कारोबारियों के विरुद्ध उत्पाद विभाग लगातार कार्रवाई कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement