कोलकाता. तड़के रवाना होने वाली ट्रेनों में डकैती करनेवाले गिरोह के दस लोगों को रेलवे सुरक्षा बल ने सियालदह स्टेशन से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम मो. शब्बीर (20), मो. जुवैद (25), मो. गुड्डू (20), कार्तिक मंडल (28), मो. अजहरुद्दीन नाजी (19), हासन लश्कर (22), एकरमजान (20), मो. सलीम (45) व नदो सरकार (20) बताये गये हैं.
सभी गिरफ्तार आरोपी उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिले के रहनेवाले हैं. सियालदह मंडल के इंस्पेक्टर एसपी गुप्ता से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार सियालदह मंडल के डीएससी अंजनी कुमार सिन्हा के निर्देश पर आरपीएफ की स्पेशल टीम ने रात के समय सियालदह स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म के डीआरएम बिल्डिंग के पास छापेमारी की और आरोपियों को धर दबोचा. इस अभियान में आरपीएफ के साथ जीआरपी की भी मदद ली गयी और संयुक्त अभियान चला कर दस आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. श्री गुप्ता ने बताया कि आरोपियों के पास से कई प्रकार के धारदार हथियार बरामद किये गये हैं. आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वे स्टेशन से तड़के रवाना होने वाली वनगांव और कृष्णानगर लोकल में डकैती की साजिश बना रहे थे. गिरफ्तार लोगों में से कई के खिलाफ पहले ही विभिन्न आरपीएफ थानों में मामले दर्ज हैं.