सीएमी आज करेंगे 1001 कन्याओं का पूजन(फोटो सूर्यमंदिर के नाम से सेव है) उमा 6भालुबासा शीतला मंदिर में आयोजित होगा भव्य पूजानुष्ठानसूर्यमंदिर कमेटी, भालुबासा शीतला मंदिर कमेटी करेंगे आयोजनकन्याओं की पूजा एवं भोजन के पश्चात दक्षिणा देकर होगी विदायीजमशेदपुर : सूर्यमंदिर कमेटी एवं भालुबासा शीतला मंदिर कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में महानवमी पर बुधवार को भालुबासा शीतला भवन में भव्य कन्या पूजन का आयोजन किया जायेगा, जिसमें 1001 कुमारी कन्याओं की पूजा की जायेगी. इस अनुष्ठान में मुख्यमंत्र रघुवर दास भी शामिल होंगे. सूर्यमंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने मंगलवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उक्त जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अनुष्ठान में बुधवार प्रातः 9ः00 बजे से पूजा आरंभ होगी, जिसके तहत प्रातः 10ः00 बजे से कन्या पूजन आरंभ होगा. इसमें सर्वप्रथम सूर्यमंदिर कमेटी के संरक्षक सह मुख्यमंत्री रघुवर दास सपत्नीक कुमारी कन्याओं के चरण धोकर तथा आलता लगा कर उनकी शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा का रूप मानते हुए पूजा करेंगे. इसके पश्चात पूजित कन्याओं को भोजन कराकर एवं उपहार स्वरूप वस्त्र, फल एवं दक्षिणा आदि देकर विदा किया जायेगा. पदाधिकारियों ने बताया कि अनुष्ठान के लिए विभिन्न महिला समितियों एवं धार्मिक संस्थाओं के माध्यम से शहर के स्लम क्षेत्रों की पूजन योग्य कन्याओं का रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है. इसके लिए बागुनहातु, बिरसानगर, दासपाड़ा, मोचीपाड़ा, लालभट्ठा, निर्मल नगर, छायानगर, चंडीनगर, देवनगर सहित विभिन्न स्लम क्षेत्रों की कन्याओं को मंदिर समिति की ओर से न्योता दिया गया है. संवाददाता सम्मेलन में सूर्यमंदिर समिति के कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश सिंह, महामंत्री सुशांत पंडा, शीतला मंदिर के चंद्रशेखर मीश्रा, पवन अग्रवाल उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
सीएमी आज करेंगे 1001 कन्याओं का पूजन
सीएमी आज करेंगे 1001 कन्याओं का पूजन(फोटो सूर्यमंदिर के नाम से सेव है) उमा 6भालुबासा शीतला मंदिर में आयोजित होगा भव्य पूजानुष्ठानसूर्यमंदिर कमेटी, भालुबासा शीतला मंदिर कमेटी करेंगे आयोजनकन्याओं की पूजा एवं भोजन के पश्चात दक्षिणा देकर होगी विदायीजमशेदपुर : सूर्यमंदिर कमेटी एवं भालुबासा शीतला मंदिर कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में महानवमी पर बुधवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement