14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहां चीन पांच साल पहले था भारत अभी वहां भी नहीं पहुंच पाया है : चीनी अखबार

बीजिंग : अमेरिकी मीडिया में आयी इस खबर पर चुटकी लेते हुए कि अमेरिकी तकनीकी कंपनियों के लिए अगले बडे मोर्चे के तौर पर भारत ने चीन की जगह ले ली है, सरकारी चाइना डेली ने एक आलेख में कहा गया कि भारत उस मुकाम के नजदीक तक नहीं पहुंच पाया है, जहां चीन पांच […]

बीजिंग : अमेरिकी मीडिया में आयी इस खबर पर चुटकी लेते हुए कि अमेरिकी तकनीकी कंपनियों के लिए अगले बडे मोर्चे के तौर पर भारत ने चीन की जगह ले ली है, सरकारी चाइना डेली ने एक आलेख में कहा गया कि भारत उस मुकाम के नजदीक तक नहीं पहुंच पाया है, जहां चीन पांच साल पहले था. ‘ग्लोबल टाइम्स’ में आज एक आलेख में संसद के जरिए जीएसटी विधेयक लाने में अक्षमता का उल्लेख करते हुए ‘न्यूयार्क टाइम्स’ की रिपोर्ट पर टिप्पणी की गयी है जिसमें कहा गया है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के हालिया अमेरिकी दौरे के दौरान अमेरिकी तकनीकी कंपनियों के कार्यकारियों से मुलाकात के बाद भारत ने अमेरिकी तकनीकी कंपनियों के लिए अगले बडे मोर्च के तौर पर चीन का स्थान हासिल कर लिया है.

आलेख में कहा गया है, ‘भारत के राज्यों ने अपने अलग अलग कर निर्धारित किये हैं और राज्यों के बीच जींसों के प्रवाह में कई भुगतान करने पडते हैं. वर्षों से जिंसों और सेवाओं के एकीकरण की बात हो रही लेकिन हर बार संसद में अटक जाता है. मोदी भी इससे नहीं उबर सकते. ऐसी हालत में आगे बढना कठिन है.’ इसमें कहा गया है, ‘समूची अर्थव्यवस्था के स्तर से इंटरनेट के विकास को अलग नहीं किया जा सकता. भारत की अर्थव्यवस्था को बढाने वाली चीजों को छोड दें तो भारत की इंटरनेट अर्थव्यवस्था तेजी से उन्नत नहीं होगी जब तक कि देश समूची अर्थव्यवस्था को नहीं खोलता और उसे प्रतिस्पर्धी नहीं बनाता. साथ ही प्रभावशाली तरीके से बाजार का एकीकरण हो और प्राथमिक तथा मध्यम स्तर के निर्माण का आधार बने.’

अखबार में कहा गया है, ‘अगर ऐसा नहीं होता है तो डिजिटल इंडिया बनाने की मोदी की योजना सिर्फ चर्चा का विषय बनकर रह जाएगी. इस परिप्रेक्ष्य में भारत उस जगह के नजदीक भी नहीं पहुंच पाया है जहां हम पांच साल पहले थे.’ इसमें कहा गया है कि यह चीन के विनिर्माण का विकास है जिसने इंटरनेट अर्थव्यवस्था के तीव्र विस्तार को आधार दिया. इसमें कहा गया है, ‘ऑनलाइन शापिंग के वास्ते आखिरकार जरुरी है कि जिंसों के लिए प्रावधान हो. भारत के लिए चहुमुखी और बहुस्तरीय निर्माण उद्योगों की जरुरत है जो बदलाव को अपना सकें और प्रतिस्पर्धी हों.’

अखबार में कहा गया है, ‘निर्माण, ढुलाई और आधारभूत संरचना के मामले में भारत चीन से पांच साल से ज्यादा से पीछे है. हार्डवेयर से अलग महत्वपूर्ण है कि एकीकरण और बाजार को खोला जाए और इस संबंध में चीन भारत से पारंगत है.’ आलेख में कहा गया है, ‘आबादी और इंटरनेट इस्तेमाल के संदर्भ में निर्विवाद रूप से भारत में अपार संभावना है. लेकिन, इंटरनेट अर्थव्यवस्था का विकास केवल बडी आबादी पर निर्भर नहीं करता है और इसका फैसला सिर्फ उन कारकों से नहीं होता कि मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वालों और इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की संख्या कितनी है.’ भारत में 24.3 करोड इंटरनेट में से 3.5 करोड ऑनलाइन खरीदारी करते हैं. चीन में 64.9 करोड यूजर हैं और 36.1 करोड ऑनलाइन खरीदारी करने वाले हैं. इसमें कहा गया है, ‘आंकडे साबित करते हैं कि इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की संख्या इंटरनेट अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण है लेकिन सिर्फ एक पहलू के तौर पर.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें