नवादा कार्यालय. पकरीबरावां प्रखंड कार्यालय से वारिसलीगंज मोड़, थाना मोड़, बस स्टैंड पुन: परिसर मध्य विद्यालय होते हुए जीविका कार्यालय पकरीबरावां तक मतदाता जागरूकता प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रखंड कार्यालय से निकलने से पहले स्वयं सहायता समूह की सभी सदस्यों को जिला सूचना जन एवं संपर्क पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी स्वीप द्वारा मतदान करने के लिए शपथ दिलायी गयी. 12 अक्तूबर को होने वाले मतदान में अपने परिवार व आस-पड़ोस के कम से कम 10 लोगों को घर-घर जागरूक कर मतदान के लिए प्रेरित करेंगे व मतदान केंद्र तक लायेंगे. प्रभात फेरी में दो सौ महिलाएं शामिल हुई़
प्रभातफेरी के दौरान महिलाओं द्वारा कई मनमोहक नारे लगाये गये. प्रभातफेरी में डीपीआरओ सह नोडल पदाधिकारी स्वीप परिमल कुमार, प्रबंधक समाजिक विकास जीविका सह पदाधिकारी स्वीप पंकज कुमार, बीडीओ रवि कुमार, सीओ राजेश रंजन, प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका उत्तम कुमार व प्रणव प्रियदर्शी सुनील कुमार, संतोष कुमार, अंंजनी, किरण, कुसुम, पनकला आदि उपस्थित थे.