दोस्त ने आशंका जताते हुए मदन को बताया कि कॉल करने वाला कहीं साइबर ठग तो नहीं है. यह सुन कर मदन घबराते हुए घर पहुंचा और अपने एटीएम कार्ड लेकर राशि की जानकारी लेने गया.
इस क्रम में उसके खाते से महज 10 हजार रुपया निकलते ही सारा बैलेंस समाप्त हो गया. उसे भी समझा में आ गया कि साइबर ठग ने चपत लगाते हुए 19 हजार की अवैध निकासी कर ली. मदन के अनुसार उसके एकाउंट में 29 हजार रुपया था. हालांकि इसकी शिकायत अब तक उसने थाने में नहीं दी है. आये दिन ऐसे ठगों के चक्कर में लगातार लोग फंस रहे हैं. बावजूद लोगों में जागरुकता का अभाव है.