बताया जाता है कि रिकार्ड रुम के कर्मचारी के साथ-साथ सीबीआइ के अधिकारी भी रिकार्ड रुम के अंदर जाने से कतराते हैं. चूंकि सांप पुराने दस्तावेजों के अंदर से निकला था. अब भला सांप सीबीआइ से क्याें डरेगा, हां सीबीआइ के अधिकारियों व कर्मियों में विषैला सांप का डर जरूर है. कई माह पूर्व भी सांप के डर की वजह सेे कर्मी रिकार्ड रुम के अंदर घुसने से कतरातेे रहे हैं.
दरअसल मंगलवार को जसीडीह के शंकर सपेरा ने रिकार्ड रुम से जब बिन बजाकर सांप काे बाहर निकाला तो उन्होंने रिकार्ड रुम के अंदर एक ओर सांप होने की पूरी संभावना जतायी थी. सपेरा के अनुसार जो सांप बाहर निकला है वह नर है इसका दूसरा जोड़ी मादा रिकार्ड रुम के अंदर ही निश्चित रुप से होगा. इससे रिकार्ड रुम कर्मियों के मन में एक बार फिर से सांप का डर बैठ गया है. रिकार्ड रुम के कर्मचारी जान जोखिम में डालकर पुराने दस्तावेजों को निकालने से पीछे हट रहे हैं.