Advertisement
हत्या के डर से रतिया ने गांव छोड़ा
डायन-बिसाही के आरोप में झालो की हो चुकी है हत्या गुमला : चैनपुर प्रखंड के तिलावल डाड़टोली गांव के वृद्ध रतिया उरांव डर से रांची में शरण लिये हुए है. बीते दिनों उसकी पत्नी झालो देवी की डायन-बिसाही में हत्या कर दी गयी थी. इसके बाद गांव के कुछ लोग रतिया पर भी डायन-बिसाही का […]
डायन-बिसाही के आरोप में झालो की हो चुकी है हत्या
गुमला : चैनपुर प्रखंड के तिलावल डाड़टोली गांव के वृद्ध रतिया उरांव डर से रांची में शरण लिये हुए है. बीते दिनों उसकी पत्नी झालो देवी की डायन-बिसाही में हत्या कर दी गयी थी. इसके बाद गांव के कुछ लोग रतिया पर भी डायन-बिसाही का आरोप लगा कर उसे मारने की योजना बनाये हुए हैं.
इसलिए रतिया ने गांव छोड़ कर रांची में शरण लिये हुए है. उसने बताया कि उसकी पत्नी की हत्या में गांव के ही सुनील बेक व लहसु उरांव था. पुलिस ने एक आरोपी लहसु को जेल भेज दिया.
लेकिन सुनील अभी भी फरार है. उसने यह भी बताया कि बुधवार की रात को गांव के कुछ लोगों ने बैठक की रतिया के पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है. ग्रामीणों ने धमकाया है कि परिवार के सदस्य गांव छोड़ दे. नहीं तो जान से मार देंगे. रतिया ने गुमला पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement