Advertisement
नियम को रौंद कर दौड़ रहे थे 54 ऑटो, 60 हजार जुर्माना
पटना : राजधानी में नियम-कानून को ताक पर रख कर दौड़ रहे बेलगाम ऑटोचालकों को सबक सिखाने के लिए परिवहन शाखा और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार से एक बार फिर बड़े अभियान की शुरुआत कर दी है. सोमवार को कुल चार संयुक्त टीमों ने शहर में चार विभिन्न जगहों पर अभियान चला […]
पटना : राजधानी में नियम-कानून को ताक पर रख कर दौड़ रहे बेलगाम ऑटोचालकों को सबक सिखाने के लिए परिवहन शाखा और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार से एक बार फिर बड़े अभियान की शुरुआत कर दी है.
सोमवार को कुल चार संयुक्त टीमों ने शहर में चार विभिन्न जगहों पर अभियान चला कर बेलगाम ऑटोवालों पर लगाम लगायी. मीठापुर, धनुकी मोड़, बिस्कोमान गोलंबर और अशोक राजपथ पर चार इंफोर्समेंट अफसरों की अगुआई में चलाये गये अभियान में 54 ऑटो चालकों पर 60 हजार से अधिक का जुर्माना लगाया गया. कई ऑटोचालकों को जुर्माने की रसीद थमा दी गयी है और कई से मौके पर अर्थ दंड वसूल किया गया. अभियान में इंफोर्समेंट अफसर अंजनी कुमार पाठक, विभा कुमारी, संजीव कुमार और पंकज शामिल थे.
ये गलती पकड़ में आयी?
अभियान के दौरान ज्यादातर ऑटोचालक न सुधरने वाली आदतों के कारण पकड़ में आये और जुर्माने का शिकार हुए. मीठापुर में ओवरलोडिंग, धनुकी मोड़ पर कम उम्रवाले ड्राइवर वाले ऑटोचालक सबसे ज्यादा पकड़े गये. वहीं अशोक राजपथ और बिस्कोमान गोलंबर के पास थ्री प्लस वन वाले ऑटो पर पांच लोग बैठे पकड़े गये.
इसके साथ ही चालकवाली सीट पर दाहिनी ओर पैसेंजर को बिठाकर चलाते हुए ऑटो पकड़ में आये इसके साथ ही दाहिनी ओर बिना रॉड लगे ऑटो पर भी जुर्माना किया गया.
बेलगाम ऑटोचालकों पर लगाम लगाने के लिए यह विशेष अभियान चलता रहेगा. रोज शहर के विभिन्न हिस्से में हमारी टीम नियमों के खिलाफ चलने वाले ऑटोचालकों पर आर्थिक दंड लगायेगी. .
– पुरुषोत्तम, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, पटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement