Advertisement
कोचिंग के छात्रों को पीटा विरोध में सड़क जाम
मसौढ़ी : धनरूआ बाजार में सोमवार को मामूली विवाद में कोचिंग संस्थान के कुछ छात्रों और बाजार के युवकों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इससे दो छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के विरोध में कोंचिग संस्थान के सैकड़ो छात्रों ने पभेड़ी मोड़ के पास करीब दो घंटों तक पटना-गया मुख्य मार्ग […]
मसौढ़ी : धनरूआ बाजार में सोमवार को मामूली विवाद में कोचिंग संस्थान के कुछ छात्रों और बाजार के युवकों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इससे दो छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के विरोध में कोंचिग संस्थान के सैकड़ो छात्रों ने पभेड़ी मोड़ के पास करीब दो घंटों तक पटना-गया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.
हंगामा कर रहे छात्र मारपीट करने वाले आरोपित युवकों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. बाद में धनरूआ बीडीओ पंकज कुमार निगम व पभेड़ा मुखिया उपेंद्र कुमार के हस्तक्षेप के बाद छात्रों को समझा- बुझा कर सड़क जाम हटाया गया. घटना के मूल में बताया जाता है कि धनरूआ बाजार स्थित कोंचिग सेंटर के कुछ छात्र और धनरूआ बाजार के कुछ युवकों के बीच शिक्षक दिवस के दिन अत्यधिक आवाज में लाउडस्पीकर बजाने को लेकर बकझक हुई थी.
इसके बाद दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त हो गया. इसी बात को लेकर सोमवार को फिर दोनों पक्षों में बक-झक हो गयी. इस दौरान छात्र पभेड़ी गांव निवासी तेतर नारायण यादव का पुत्र अविनाश कुमार अपने एक दोस्त के साथ कोंचिग से पढ़ कर घर जाने के लिए ऑटो स्टैंड के पास गया. इस दौरान दोनों को बाजार के कुछ युवकों ने लोहे की रॉड से वार कर जख्मी कर दिया.
घटना के बाद कोंचिग के छात्रों में आक्रोष व्याप्त हो गया और वे लोग दर्जनों की संख्या में धनरूआ थाना पहुंचे गये और जमकर हंगामा करने लगे. इस दौरान पुलिस ने छात्रों को कार्रवाई करने का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया. लेकिन छात्र नहीं माने. गुस्साये छात्रों ने उक्त घटना के विरोध में धनरूआ बाजार से हंगामा करते हुए पभेड़ी मोड़ पहुंच गये और सड़क जाम कर दिया. इस मामले में छात्र अविनाश के बयान पर धनरूआ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
इसमें धनरूआ के सुमन कुमार, लक्की कुमार, गुंजन कुमार, मंटू , टिंकु, रोहित व रंजीत कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement