7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भवन है, पर शिक्षक नहीं

अंधराठाढ़ी. प्रखंड का एकमात्र मॉडल हाइस्कूल प्लस टू एमआरजी उच्च विद्यालय कई समस्याओं से जूझ रहा है. शिक्षक की कमी, उपस्कर, पुस्तकालय एवं प्रयोगशाला में संसाधन का टोटा है. प्रखंड मुख्यालय के महंथराजेश्वर गिरी उच्च विद्यालय को मॉडल हाइस्कूल का दर्जा मिलने के बाद छात्र व अभिभावकों में उच्च गुणवत्ता शिक्षा की आस जगी, लेकिन […]

अंधराठाढ़ी. प्रखंड का एकमात्र मॉडल हाइस्कूल प्लस टू एमआरजी उच्च विद्यालय कई समस्याओं से जूझ रहा है. शिक्षक की कमी, उपस्कर, पुस्तकालय एवं प्रयोगशाला में संसाधन का टोटा है.

प्रखंड मुख्यालय के महंथराजेश्वर गिरी उच्च विद्यालय को मॉडल हाइस्कूल का दर्जा मिलने के बाद छात्र व अभिभावकों में उच्च गुणवत्ता शिक्षा की आस जगी, लेकिन अब यह आस महज एक सपना का रूप पकड़ता जा रहा है. मॉडल भवन को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने हाथों इसका उद्घाटन किये, लेकिन आज तक इसे विशाल भवन के अलावे और कुछ भी हासिल नहीं हो सका. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विजयनाथ झा ने बताया कि विद्यालय में आधारभूत संरचना मद में कोई राशि उपलब्ध नहीं है.
पुस्तकालय में पुराने पैटर्न के तकरीबन पांच सौ पुस्तक है. उन्होंने यह भी बताया कि सांसद ने अपने क्षेत्र विकास मद से पुस्तक उपलब्ध करायी है, जो छात्रोपयोगी नहीं है. प्रयोगशाला के सामान भी पुराने हो चुके है. कमरे का अभाव नहीं.
मॉडल भवन में कमरे का अभाव नहीं है. 18 वर्ग कक्ष के अलावे एक बड़ा हॉल, प्रधानाध्यापक कक्ष, पुस्तकालयाध्यक्ष कक्ष, शिक्षक एवं शिक्षिकाएं कक्ष के अलावे पुस्तकालय भवन, खेल सामग्री कक्ष प्रयोगशाला कक्ष समेत अन्य आठ कमरा एवं 15 शौचालय है. तीन मंजिला भव्य इमारत है. इसके अलावे प्लस-2 के लिए चार कमरों की दो मंजिला भवन है.
ग्यारह सौ छात्र हैं नामांकित
वर्ग नवम और दशम में कुल ग्यारह सौ छात्र नामांकित है. जिन्हें शिक्षा देने के लिए महज विद्यालय में 23 शिक्षक ही कार्यरत हैं. माध्यमिक में पांच नियमित शिक्षक, दस नियोजित शिक्षक एवं दो आदेशपाल कार्यरत है.
दो साल से गणित के शिक्षक नहीं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की कल्पना इस विद्यालय में दम तोड़ती नजर आ रही है. स्थिति यह है कि भूगोल, गणित एवं अंगरेजी विषयों के शिक्षक के अलावे दो वर्षो से लिपिक का पद रिक्त है. प्लस-2 के लिए वाणिज्य एवं उर्दू में एक हिंदी में दो एवं रसायण शास्त्र में एक शिक्षक तथा एक पुस्तकालयध्यक्ष कार्यरत हैं. अधिकांश विषयों के शिक्षकों के पद रिक्त हैं.
उच्चतर माध्यमिक के शिक्षक गौड़ी शंकर द्विवेदी के मुताबिक विज्ञान एवं कला में साठ-साठ छात्रों के नामांकण के लिए स्वीकृत हैं. इसमें सत्र 14-16 के लिए मात्र 38 छात्र छात्र नामांकित हैं. वर्तमान सत्र का नामांकण चल रहा है. शिक्षक श्री द्विवेदी के मुताबिक प्लस-2 विद्यालय में उपस्कर, पुस्तकालय एवं प्रयोगशाला की कमी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने बातया कि शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. अन्य समस्याओं का भी जल्द से जल्द समाधान किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें