11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदला-बदला रहेगा यातायात रूट

गांधी मैदान तक पश्चिमी सड़क चार घंटे रहेगी बंद पटना : स्वतंत्रता दिवस के दिन गांधी मैदान में होने वाले मुख्य समारोह को लेकर शहर के कुछ इलाकों में यातायात में फेरबदल किया जायेगा. यातायात रूट में परिवर्तन सुबह सात बजे से लेकर कार्यक्रम समाप्ति तक रहेगा. यातायात में इस फेरबदल के कारण गांधी मैदान,फ्रेजर […]

गांधी मैदान तक पश्चिमी सड़क चार घंटे रहेगी बंद
पटना : स्वतंत्रता दिवस के दिन गांधी मैदान में होने वाले मुख्य समारोह को लेकर शहर के कुछ इलाकों में यातायात में फेरबदल किया जायेगा. यातायात रूट में परिवर्तन सुबह सात बजे से लेकर कार्यक्रम समाप्ति तक रहेगा.
यातायात में इस फेरबदल के कारण गांधी मैदान,फ्रेजर रोड,बेली रोड व एग्जिबिशन रोड का इलाका अधिक प्रभावित रहेगा. ट्रैफिक एसपी प्राणतोष कुमार दास ने रूट परिवर्तन की पुष्टि की है.
इन रूटों में यातायात में बदलाव
– आयकर गोलंबर से गांधी मैदान चिल्ड्रेन पार्क तक सुबह सात बजे से समारोह समाप्ति तक यातायात बंद रहेगा.
– चिल्ड्रेन पार्क से सभी वाहन गोलघर की तरफ मोड़ दिये जायेंगे. जो वाहन छज्जूबाग से बिस्कोमान भवन होते हुए उत्तर की ओर जाना चाहेंगे उन्हें सीधे पूरब रिजर्व बैंक के सामने मुख्य पथ पर जाने दिया जायेगा.
– न्यू डाक बंगला रोड से स्वामीनंदन तिराहा की ओर वाहनों का प्रवेश वजिर्त रहेगा.
– कोतवाली टी से पुलिस लाइन के बीच बुद्ध मार्ग से पूरब जाने वाले सभी मार्ग बंद रहेंगे. डाकबंगला चौराहा से जेपी गोलंबर तक फ्रेजर रोड आम लोगों के लिए बंद रहेगा. बेली रोड से पूरब की ओर जाने वाले वाहन वोल्टास के पास उत्तर मुड़ कर पुलिस लाइन होकर गांधी मैदान जा सकेंगे.
त्नयातायात के लिए फ्रेजर रोड में स्टेशन से डाकबंगला होकर पूरब की ओर भट्टाचार्य चौक होते हुए एग्जिबिशन रोड जाने का मार्ग खुला रहेगा.
त्नसमारोह की समाप्ति के बाद बारी पथ केवल पूरब दिशा की ओर जाने वाले वाहनों के लिए खुला रहेगा. पूरब दिशा की ओर से आने वाले सभी वाहन गोविंद मित्र रोड से अशोक राज पथ होकर गांधी मैदान जायेंगे.
त्नदेशरत्न मार्ग से डाकबंगला चौराहा, फ्रेजर रोड में डाकबंगला चौराहा से जेपी गोलंबर (होटल मौर्या मोड़) व चिल्ड्रेन पार्क होते हुए कारगिल चौक तक के मार्ग पर पार्किग सुबह सात बजे से लेकर कार्यक्रम समाप्ति तक वजिर्त रहेगा. अगर कोई वाहन पाये जाते हैं तो उनके मालिकों पर कानूनी कार्रवाई होगी.
व्यावसायिक वाहनों को इन रूटों पर नहीं मिलेगा प्रवेश
– चिरैयाटांड़ दुर्गा मंदिर के ऊपर या नीचे से गोरिया टोली के लिए नहीं मिलेगा प्रवेश.
– मीठापुर आरओबी गोलंबर से बुद्ध मार्ग की तरफ नहीं मिलेगा प्रवेश.
– अदालतगंज पश्चिमी से पूरब की ओर नहीं आ सकेंगे.
– आयकर गोलंबर से वोल्टास की ओर प्रवेश बंद रहेगा .
– सर्किट हाऊस मोड़ से आयकर गोलंबर की ओर प्रवेश नहीं मिलेगा.
– हड़ताली मोड़ से पूरब की ओर प्रवेश नहीं मिलेगा .
– बोरिंग रोड चौराहा से बेली रोड के लिए जाने पर रोक लगी है.
– पुलिस लाइन तिराहा से पूरब व दक्षिण तरफ प्रवेश बंद रहेगा.
व्यावसायिक वाहनों का ऐसे होगा परिचालन
सीडीए गोलंबर से चिरैयाटाड़ पुल होकर पुरानी बाईपास से वापस सीडीए गोलंबर की ओर वाहन चलेंगे.गांधी मैदान से स्टेशन जाने वाले ऑटो एग्जिबिशन रोड,भट्टाचार्या चौराहा व चिरैयाटाड़ पुल के नीचे से गोरिया टोली तक जायेंगे. वहीं से भट्टाचार्या चौक, एग्जिबिशन चौक, रामगुलाम चौक व बाकरगंज मोड़ होकर गांधी मैदान जायेंगे.
इंजीनियरिंग कॉलेज से खुलने वाली बसें गांधी मैदान, बाकरगंज मोड़, रामगुलाम चौक, एग्जिबिशन रोड,भट्टाचार्या रोड, सीडीए गोलंबर से गोड़िया टोली जक जायेंगी एवं उसी मार्ग से वापस होंगी.
पटना सिटी से खुलने वाले ऑटो का मार्ग पूर्ववत होगा.
बांकीपुर बस डिपो से खुलने वाली राज्य पथ परिवहन निगम की बसों का परिचालन वीरचंद पटेल पथ स्थित सुलतान पैलेस से हार्डिग रोड से होगा.
1000 पुलिस अधिकारी व पुलिस बल होंगे तैनात
स्वतंत्रता दिवस पर गांधी मैदान और उसके इर्द-गिर्द के इलाकों में सुरक्षा को लेकर पुलिस पदाधिकारियों समेत एक हजार पुलिसकर्मियों को लगाया जायेगा. जिसमें दस डीएसपी व साठ पुलिस पदाधिकारी शामिल है.
इसमें बीएमपी, एसटीएफ, एसएसबी, सीआइएसएफ, सीआरपीएफ व बिहार पुलिस के पदाधिकारी और जवान शामिल हैं. पांच क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) बनायी गयी है, जो एक सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचेगी. यह टीम गांधी मैदान समेत सभी संवेदनशील स्थानों पर भ्रमण करेगी. सादे वेश में कई पुलिसकर्मियों को सार्वजनिक व संवेदनशील स्थानों पर लगाया जायेगा. खास कर काफी संख्या में महिला पुलिस बल की तैनाती की गयी है. गांधी मैदान के आसपास के भवनों पर भी पुलिस की टीम तैनात रहेगी.
इसके अलावा उन भवनों में चल रहे कार्यालयों व उसमें काम करनेवाले कर्मियों की लिस्ट भी जुटा कर छानबीन की जा रही है. 15 अगस्त की पूर्व संध्या से ही गांधी मैदान के आसपास के इमारतों व भवनों को पुलिस अपनी सुरक्षा में ले लेगी और वहां पर जवानों की तैनाती कर दी जायेगी. इसके अलावा सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में निगाह रखने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा बम स्क्वायड की एक टीम, दस वज्रवाहन, वाटर कैनन व्हीकल, डॉग स्क्वायड और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौजूद रहेगी.
होटलों एवं लॉजों में हो रही चेकिंग
शहर के तमाम होटलों एवं लॉजों में पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दी है. संबंधित थाना प्रतिदिन वहां के रजिस्टर की जांच पड़ताल कर रही है. इसके अलावा वहां रहनेवाले लोगों की जानकारी भी इकट्ठा कर रही है. इसके तहत मंगलवार को कोतवाली, गांधी मैदान, पीरबहोर व बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्रों में होटलों की चेकिंग की गयी.
सुरक्षा के लिए पदाधिकारियों व जवानों को तैनात किया जायेगा. सार्वजनिक व संवेदनशील स्थलों की निगरानी के लिए भी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. क्विक रिस्पांस टीम बनायी गयी है. इसके अलावा वज्रवाहन, बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड की तैनाती की जायेगी.
विकास वैभव, एसएसपी, पटना
ट्रेनों की सुरक्षा के लिए बनी विशेष टीम
15 अगस्त को नक्सल क्षेत्रों में ट्रेनों की सुरक्षा के लिए एक विशेष टीम बनायी गयी है. यह टीम हर ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलायेगी. इसके साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से होकर गुजरनेवाली पटरियों की भी चेकिंग शुरू कर दी गयी है.
लोगों के बीच पंपलेट के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और उनसे अपील की जा रही है कि वे किसी भी लावारिस वस्तु को न छूएं और दिखने पर तुरंत ही पुलिस को सूचित करें. साथ ही तमाम जीआरपी को सतर्क कर दिया गया है और संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेने का निर्देश दिया गया है. रेल एसपी पीएन मिश्र ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 15 अगस्त को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें