Advertisement
सरकार हरसंभव सुविधा बहाल करेगी
देवघर हादसा : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने की समीक्षा, कहा अस्पताल में दवा की कमी नहीं, पर प्रबंधन की कमी दिखी स्वास्थ्य व्यवस्था देखने के लिए स्वास्थ्य सचिव के विद्यासागर भी पहुंचे देवघर : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार ने देवघर में श्रावणी मेला की समीक्षा की. इस अवसर पर प्रधान सचिव ने […]
देवघर हादसा : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने की समीक्षा, कहा
अस्पताल में दवा की कमी नहीं, पर प्रबंधन की कमी दिखी
स्वास्थ्य व्यवस्था देखने के लिए स्वास्थ्य सचिव के विद्यासागर भी पहुंचे
देवघर : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार ने देवघर में श्रावणी मेला की समीक्षा की. इस अवसर पर प्रधान सचिव ने कहा कि ख्याति के अनुरूप मेला में सुविधायें बहाल होंगी. मेले में उच्च स्तरीय प्रबंधन एवं समन्वयन होना चाहिए. वहीं मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य व्यवस्था संंबंधी समीक्षा के लिए स्वास्थ्य सचिव के विद्यासार और हादसे की वजह की जांच के लिए पर्यटन सचिव अविनाश कुमार को देवघर भेजा है.
प्रधान सचिव ने नये उपायुक्त राहुल पुरवार तथा पुलिस अधीक्षक विपुल शुक्ला के साथ मेला की व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कई निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि क्लोज सर्किट टीवी बीएड कॉलेज के आगे बेलाबगान तक लगायी जाये. कांवरिया पथ पर साइनेज लगाये जायें, जिसमें बाबा मंदिर की दूरी आदि की जानकारी दी जाये. श्री कुमार ने पूरे कांवरिया पथ पर प्रकाश की व्यवस्था बहाल करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने दंडाधिकारियों की तैनाती व प्रत्येक पोस्ट को सजग एवं कारगर बनाने का सख्त निर्देश दिया है.
अस्पताल निरीक्षण में दिखी कई खामियां
प्रधान सचिव ने दौरे के क्रम में सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. उनके साथ आयुक्त संताल परगना प्रमंडल एल ख्यांग्ते तथा स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के विद्यासागर उपस्थित थे. श्री कुमार ने बताया कि हादसे के बाद सदर अस्पताल की व्यवस्था को लेकर कई शिकायतें सामने आयी हैं. वे घायलों से भी मिले. निरीक्षण के क्रम में यह बात सामने आयी कि दवाओं की कोई कमी नहीं है, किंतु प्रबंधन के स्तर पर कमी दिखाई दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement