19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृत मरीज के हृदय और फेंफडों को चेन्नई ले जाने के लिए किया गया एयर एम्बुलेंस का प्रयोग

कोच्चि : मानसिक रुप से मृत एक मरीज के हृदय और फेंफडों को चेन्नई के एक अस्पताल में ले जाने के लिए आज एक चाटर्ड विमान का प्रयोग किया गया. निकाले गये अंगों को अन्य जगह ले जाने के लिए राज्य में दूसरी बार एयर एम्बुलेंस का प्रयोग किया गया. लेकशोर हॉस्पिटल से अंतरराष्ट्रीय हवाई […]

कोच्चि : मानसिक रुप से मृत एक मरीज के हृदय और फेंफडों को चेन्नई के एक अस्पताल में ले जाने के लिए आज एक चाटर्ड विमान का प्रयोग किया गया. निकाले गये अंगों को अन्य जगह ले जाने के लिए राज्य में दूसरी बार एयर एम्बुलेंस का प्रयोग किया गया. लेकशोर हॉस्पिटल से अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के 30 किलोमीटर से अधिक लंबे रास्ते को बाधारहित बनाया गया और अंगों को ले जा रहे एम्बुलेंस ने महज 25 मिनट में इस दूरी को पूरा कर लिया.

अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद एक निजी विमान कंपनी के एक चार्टर्ड विमान में अंगों को रखा गया जो एयर एम्बुलेंस में परिवर्तित हो गया. चार घंटे की सर्जरी के बाद निकाले गये अंगों को चेन्नई स्थित फोर्टिस मलार अस्पताल के मरीजों में प्रतिरोपित किया जायेगा. पिछले माह ही केरल में पहली बार मानसिक रुप से मृत एक व्यक्ति के हृदय को तिरुवनंतपुरम से कोच्चि ले जाने के लिए एयर एम्बुलेंस का प्रयोग किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें