15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के तीन गांवों में बिछायी गयी 110 बारुदी सुरंगें बरामद

मेदिनीनगर: सुरक्षा बलों ने शनिवार को झारखंड के पलामू जिले के तीन गांवों में बिछायी गयी कम से कम 110 बारुदी सुरंगें बरामद की. पुलिस उप महानिरीक्षक (पलामू रेंज) साकेत कुमार सिंह ने कहा, पंकी और बालूमठ सड़क पर तलघाटी, मतोली और इच्चक गांवों में 110 बारुदी सुंरगें एक श्रंखला में लगायी गयी थी. हर […]

मेदिनीनगर: सुरक्षा बलों ने शनिवार को झारखंड के पलामू जिले के तीन गांवों में बिछायी गयी कम से कम 110 बारुदी सुरंगें बरामद की. पुलिस उप महानिरीक्षक (पलामू रेंज) साकेत कुमार सिंह ने कहा, पंकी और बालूमठ सड़क पर तलघाटी, मतोली और इच्चक गांवों में 110 बारुदी सुंरगें एक श्रंखला में लगायी गयी थी. हर विस्फोटक के बीच पांच से दस फुट की दूरी थी और पांच बारुदी सुरंगों का वजन करीब 50 किलोग्राम था.

उन्होंने कहा कि एक झाड़ी में तार दिखने के बाद इन बारुदी सुरंगों का पता चला. इन्हें गुमला, लोहरदगा और सिमडेगा जिलों में सघन नक्सल रोधी अभियान से पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए बिछाया गया था. उप महानिरीक्षक ने कहा कि तलाशी अभियान में सीआरपीएफ, नक्सल रोधी जगुआर बल और जिला सशस्त्र पुलिस के जवान शामिल थे और 14 बारुदी सुरंगों को निष्क्रिय किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें