नरकटियागंज : उतर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक लौरिया के शाखा प्रबंधक से दस लाख रूपया रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश मे आया है़ न्यायालय के आदेश पर शिकारपुर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर लिया है़ प्राथमिकी मे शाखा प्रबंधक इन्द्रजीत राम ने बताया है कि वह नगर के हरदिया चौक स्थित किराये के मकान मे रहता है़ 14 जुलाई को वह अपने घर पर था़
तभी बिना नम्बर की एक स्कार्पियो गाड़ी मेरे दरवाजे पर आकर रूका़ जिसमे से तीन व्यक्ति मेरे पास आय़े जिसमे से एक व्यक्ति शरद कुमार सिंह को वह पहचानता था़ शरद कुमार सिंह ने 10 लाख रूपया रंगदारी की मांगा़ तथा रंगदारी नही देने पर पुरे परिवार के साथ जान से मारने की धमकी दिया़ इसके पुर्व भी वह मोबाईल फोन से रंगदारी का मांग किया था़ जिसे मैने नजर अंदाज कर दिया था़ उसने बताया है कि शरद कुमार सिंह बांके टीकम थाना मधुबन का निवासी है़
इसके पूर्व वर्ष 2012 मे वह मधुबन शाखा प्रबंधक के रूप मे कार्यरत थ़े वही पर उससे जान पहचान हुआ़ रंगदारी का धैस दिखाकर वह मुझसे कुछ लोन निकलवाना चाहता था़ शिकारपुर थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र ठाकुर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है़
अज्ञात शव बरामद
गौनाहा : थाना क्षेत्र के सिगल टोला मंगुराहा के रेलवे ढ़ाला के समीप से पुलिस ने शुक्रवार को एक लवारिश शव को बरामद किया है. बरामद किये गये शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
थानाध्यक्ष आरके सिंह ने बताया कि शव के शरीर में नीला रंग का टी शर्ट, नारंगी रंग का पट्टी है. नीचे काला रंग का अंडर वियर पहना हुआ है.