झारखंड की उप राजधानी दुमका में 30 जुलाई की रात करीब 9.30 बजे से दो बजे तक लगातार हुई मूसलाधार बारिश से शहर के निचले भागों में कमर भर गंदा पानी भर गया. यह जलजमाव अगले दिन सुबह साढ़े दस बजे तक रहा.
स्थिति यह हो गयी कि कुम्हारपाड़ा, रसिकपुर, राखावानी, गिलानपाड़ा सहित कई मोहल्लों के घरों में काफी समय तक पानी भरे होने के कारण निवासियों की खाद्य सामग्री, पहनने के कपड़े, कागजात आदि नष्ट हो गये. पानी की तेज रफ्तार में सामग्रियों के बह जाने से भी कई घरों के लोगों का जीवन कष्टमय हो गया है.
गलियों में जमा गंदे पानी से जलजनित बीमारियों के फैलने की आशंका भी बनी हुई है. ऐसी स्थिति से निपटने के लिए सरकार ने पीड़ित परिवार के लोगों को सहायता राशि देने की घोषणा की है. सरकार से आग्रह है कि वह उन्हें यह राशि जल्द प्रदान करे.
परमेश्वर झा, दुमका