14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीड़ितों को जल्द मिले सहायता राशि

झारखंड की उप राजधानी दुमका में 30 जुलाई की रात करीब 9.30 बजे से दो बजे तक लगातार हुई मूसलाधार बारिश से शहर के निचले भागों में कमर भर गंदा पानी भर गया. यह जलजमाव अगले दिन सुबह साढ़े दस बजे तक रहा. स्थिति यह हो गयी कि कुम्हारपाड़ा, रसिकपुर, राखावानी, गिलानपाड़ा सहित कई मोहल्लों […]

झारखंड की उप राजधानी दुमका में 30 जुलाई की रात करीब 9.30 बजे से दो बजे तक लगातार हुई मूसलाधार बारिश से शहर के निचले भागों में कमर भर गंदा पानी भर गया. यह जलजमाव अगले दिन सुबह साढ़े दस बजे तक रहा.

स्थिति यह हो गयी कि कुम्हारपाड़ा, रसिकपुर, राखावानी, गिलानपाड़ा सहित कई मोहल्लों के घरों में काफी समय तक पानी भरे होने के कारण निवासियों की खाद्य सामग्री, पहनने के कपड़े, कागजात आदि नष्ट हो गये. पानी की तेज रफ्तार में सामग्रियों के बह जाने से भी कई घरों के लोगों का जीवन कष्टमय हो गया है.

गलियों में जमा गंदे पानी से जलजनित बीमारियों के फैलने की आशंका भी बनी हुई है. ऐसी स्थिति से निपटने के लिए सरकार ने पीड़ित परिवार के लोगों को सहायता राशि देने की घोषणा की है. सरकार से आग्रह है कि वह उन्हें यह राशि जल्द प्रदान करे.

परमेश्वर झा, दुमका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें