Advertisement
नियमित पढ़ाई छूट गयी है तो चुनें अन्य विकल्प
पत्रचार पाठ्यक्रम से दें कैरियर को नयी उड़ान बिहारशरीफ : चुनौतियों से भरे छात्र जीवन में पढ़ाई तथा परीक्षाओं के साथ-साथ कैरियर निर्माण की जिम्मेवारी महत्वपूर्ण मानी जाती है. ऐसे में कई बाद दुर्भाग्यवश बीमारी, आर्थिक परेशानी अथवा नजदीकी परिजनों के निधन आदि कारणों से विद्यार्थियों की पढ़ाई छूट जाती है और नहीं चाहते हुए […]
पत्रचार पाठ्यक्रम से दें कैरियर को नयी उड़ान
बिहारशरीफ : चुनौतियों से भरे छात्र जीवन में पढ़ाई तथा परीक्षाओं के साथ-साथ कैरियर निर्माण की जिम्मेवारी महत्वपूर्ण मानी जाती है.
ऐसे में कई बाद दुर्भाग्यवश बीमारी, आर्थिक परेशानी अथवा नजदीकी परिजनों के निधन आदि कारणों से विद्यार्थियों की पढ़ाई छूट जाती है और नहीं चाहते हुए भी उन्हें अन्य जिम्मेवारियों का निर्वहन करना पड़ता है.
ऐसे विद्यार्थियों के लिए पत्रचार कोर्स के द्वारा पढ़ाई पूरी करने का बेहतर विकल्प है.इसके माध्यम से विद्यार्थी मैट्रिक इंटर से लेकर पीजी तक की पढ़ाई घर बैठे कर सकते हैं. पत्रचार कोर्स के माध्यम से कामकाजी लोग भी अपने कैरियर को उड़ान दे सकते हैं. खुला विद्यालय तथा विश्वविद्यालय के माध्यम से कोई भी व्यक्ति जिनकी पढ़ाई किसी कारणवश छूट गयी हो अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकते हैं.
यहां तक कि अनेक विषयों में सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा, बैचलर डिग्री तथा मास्टर डिग्री के साथ-साथ एम फिल तथा डॉक्टर डिग्री तक घर बैठे प्राप्त किये जा सकते हैं. इसके लिए जरूरतमंद लोगों को जिले के विभिन्न स्टडी सेंटर से संपर्क कर समय पर एडमिशन तथा फॉर्म की प्रक्रिया पूरी करनी होती है.
स्टडी सेंटर द्वारा दिये गये पाठ्य-पुस्तकों के माध्यम से घर पर ही तैयारी कर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. थोड़ी सी मेहनत विद्यार्थियों को कैरियर बनाने में मददगार साबित हो सकती है.
जिले में न्वायश, इगAू तथा नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी के हैं स्टडी सेंटर :
जिले में न्वायश, इगAू तथा नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी के स्टडी सेंटर विद्यमान है. इनके द्वारा प्रदान की गयी सभी डिग्रियां पूरे देश में वैद्य है.
मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के लिए जिले के लगभग दर्जन भर न्वायश के स्टडी सेंटर में से किसी एक से विद्यार्थी संपर्क कर सकते हैं. स्नातक तथा पीजी की पढ़ाई करने के लिए विद्यार्थी नालंदा कॉलेज बिहारशरीफ अथवा कमरूद्दीनगंज में स्थित नीड्स संस्था से संपर्क कर सकते हैं.
विद्यार्थियों के लिए नालंदा कॉलेज परिसर स्थित नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी का स्टडी सेंटर भी इंटर से आगे की पढ़ाई के लिए मददगार साबित हो सकता है.
नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी से पाएं मनचाही डिग्रियां
विद्यार्थी जहां राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षण संस्थान से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की डिग्रियां प्राप्त कर सकते हैं, वहीं नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी के माध्यम से मनचाही डिग्रियां पा सकते हैं.
इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी द्वारा विद्यार्थियों की सुविधा के लिए सैकड़ों प्रकार के कोर्स संचालित किये जाते हैं. इनमें सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा से लेकर एडवांस डिप्लोमा तक के कोर्स चलाये जाते हैं.
इसी प्रकार स्नातक तथा स्नातकोत्तर में भी 35 विषयों की डिग्रियां दी जाती है. कमोबेश यही सुविधाएं विद्यार्थियों को नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी द्वारा भी प्रदान किये जाते हैं. इनका लाभ उठा कर विद्यार्थी अपने कैरियर को संवार सकते हैं.
मैट्रिक -इंटर के लिए विद्यार्थी यहां करें संपर्क :
एनआइओएस के स्टडी सेंटर
आदर्श +2 उच्च विद्यालय बिहारशरीफ – मैट्रिक/इंटर
एसएस बालिका +2 विद्यालय, बिहारशरीफ – मैट्रिक
उच्च विद्यालय बिंद – मैट्रिक
आरबी +2 इंटर स्कूल, नालंदा – मैट्रिक/इंटर
सोगरा +2 विद्यालय बिहारशरीफ – मैट्रिक/इंटर
नालंदा कॉलेजिएट +2 स्कूल, बिहारशरीफ – मैट्रिक/इंटर
आरडीएच +2 उच्च विद्यालय राजगीर – मैट्रिक/इंटर
सदर आलम मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल, बिहारशरीफ – मैट्रिक/इंटर
चकदीन इंटर कॉलेज चकदीन, अस्थावां – मैट्रिक/इंटर
रामबाबू उच्च विद्यालय हिलसा – मैट्रिक
राजकीयकृत उच्च विद्यालय रहुई – मैट्रिक
राजकीयकृत उच्च विद्यालय हरनौत – मैट्रिक
नालंदा कॉलेज, बिहारशरीफ ,
नीड्स, कमरूद्दीनगंज
नालंदा ओपेन यूनिवर्सिटी के स्टडी सेंटर
नालंदा कॉलेज, बिहारशरीफ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement