22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थर्ड लाइन पर दौड़ी ट्रेन, किया निरीक्षण

चक्रधरपुर/खरसांवां : रेलवे के मुख्य संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) सुदर्शन नायक ने दक्षिण पूर्व रेलवे (चक्रधरपुर मंडल) के पंड्राशाली-राजखरसावां नयी तीसरी लाइन पर स्पीड ट्रायल किया. श्री नायक ने थर्ड लाइन में 100 किमी/घंटा की रफ्तार से ट्रेन चलाया. नन इंटर लॉकिंग (एनआइ) के महत्वपूर्ण कार्य होने पर मालगाड़ी चलाने की हरी झंडी मिलेगी. 4 घंटे […]

चक्रधरपुर/खरसांवां : रेलवे के मुख्य संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) सुदर्शन नायक ने दक्षिण पूर्व रेलवे (चक्रधरपुर मंडल) के पंड्राशाली-राजखरसावां नयी तीसरी लाइन पर स्पीड ट्रायल किया. श्री नायक ने थर्ड लाइन में 100 किमी/घंटा की रफ्तार से ट्रेन चलाया. नन इंटर लॉकिंग (एनआइ) के महत्वपूर्ण कार्य होने पर मालगाड़ी चलाने की हरी झंडी मिलेगी.
4 घंटे में 10 किमी लाइन का लिया जायजा: सीआरएस श्री नायक व दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकारियों की टीम ने शुक्रवार को राजखरसावां से पंड्राशाली तक 10 किमी थर्ड लाइन का चार घंटा में निरीक्षण पुरा किया. सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक तीन मोटरट्रॉली व छह पुश ट्रॉली पर सवार होकर राजखरसावां से पंड्राशाली थर्ड लाइन का निरीक्षण किया. इस दौरान ट्रैक की स्थिति, प्वाइंट एवं लेवल क्रॉसिंग गेट और सेक्शन ब्रिज संख्या 2 व 6 की जांच की गयी.
जांच के बाद पंड्राशाली-राजखरसावां के बीच सैलून एवं स्पीड ट्रायल मशीन को ट्रैक पर दौड़ाया गया. ट्रेन की अधिकतम गति सौ किमी/घंटा थी. जो दस किमी दूरी तय करने में दस मिनट का समय लगा.
इस दौरान दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य अभियंता (निर्माण)कमल बैठा, सीएओ रतन कुमार, उपमुख्य अभियंता (निर्माण) वीके चौधरी, मंडल रेल प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) आर सरस्वत, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रफीक अहमद अंसारी, निर्माण विभाग के एइएन अनिल कुमार पुराण, अशोक झा समेत सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें