Advertisement
35 बोरा गेहूं जब्त, दो धराये
बेतिया : मुफस्सिल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की शाम छापेमारी कर औद्योगिक क्षेत्र से टाटा मैजिक पर लदे 35 बोरा गेहूं व वाहन को जब्त कर ली. मझौलिया थाना के सतभिड़वा के वाहन चालक मुन्ना पासवान व मुफस्सिल थाना के कुष्णा नगर के ललन प्रसाद को हिरासत में लेकर पूछताछ कर […]
बेतिया : मुफस्सिल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की शाम छापेमारी कर औद्योगिक क्षेत्र से टाटा मैजिक पर लदे 35 बोरा गेहूं व वाहन को जब्त कर ली. मझौलिया थाना के सतभिड़वा के वाहन चालक मुन्ना पासवान व मुफस्सिल थाना के कुष्णा नगर के ललन प्रसाद को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
हिरासत में लिए गये दोनों ने गेहूं से संबंधित कागजात पुलिस के समक्ष प्रस्तुत नहीं कर सके. सदर एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि गेहूं जब्ती के मामले में जांच की जा रही है. ऐसे में गेहूं औद्योगिक क्षेत्र के फ्लवार मिल में ले जाने की बात सामने आयी है.
जानकारी के अनुसार, बाजार समिति एरिया की ओर से एक टाटा मैजिक वाहन संख्या-बीआर06एन-0656 पर 35 बोरा गेहूं लोड़ कर ले औद्योगिक क्षेत्र के फ्लावर मिल में ले जाया जा रहा था.इसी बीच थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह को सूचना मिली. सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहन पर लदे गेहूं व वाहन में बैठे एक फ्लावर मिल कर्मी एवं चालक को हिरासत में ले ली.
पुलिस जब गेहूं संबंधित कागजात मांगी, तो वाहन पर सवार दोनों गेहूं के कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके. मामला संदिग्ध होने पर पुलिस ने वाहन सहित उस पर सवार दो लोगों को हिरासत में ले ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement