खूंटी : ग्रामीण क्षेत्रों में धान रोपनी का काम जोर-शोर से चल रहा है. किसानों ने बताया कि विलंब से बारिश शुरू होने के कारण खेतों की जुताई व रोपनी का काम समय पर पूरा करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में समय बचाने के लिए ट्रैक्टर से खेतों की जुताई कराते हैं. हालांकि जो किसान आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं, वो आज भी परंपरागत हल से ही खेतों की जुताई करते हैं.
इधर, खाद-बीज की दुकानों में किसानों की भीड़ उमड़ने लगी है. सभी हाइब्रिड धान बीज खरीदारी रहे हैं, ताकि ज्यादा-से-ज्यादा उत्पादन हो सके. जिला कृषि पदाधिकारी एडमंड मिंज व कृषि विशेषज्ञ अमरेश कुमार ने किसानों को श्रीविधि से खेती करने की सलाह दी है. साथ ही विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया है.