15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाविद्यालयों में स्थायी प्राचार्य की नियुक्ति हो

अभाविप ने विश्वविद्यालय में प्रदर्शन व घेराव किया 27 सूत्री मांग पत्र सौंपा हजारीबाग : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से शुक्रवार को विनोबा भावे विश्वविद्यालय में प्रदर्शन व घेराव कार्यक्रम किया गया. जिले के सभी महाविद्यालयों से छात्र शामिल हुए. जिले के आइटीआइ मैदान से ढोल-ताशे के साथ रैली निकाला. जुलूस विश्वविद्यालय के […]

अभाविप ने विश्वविद्यालय में प्रदर्शन व घेराव किया 27 सूत्री मांग पत्र सौंपा
हजारीबाग : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से शुक्रवार को विनोबा भावे विश्वविद्यालय में प्रदर्शन व घेराव कार्यक्रम किया गया. जिले के सभी महाविद्यालयों से छात्र शामिल हुए.
जिले के आइटीआइ मैदान से ढोल-ताशे के साथ रैली निकाला. जुलूस विश्वविद्यालय के पूरे परिसर का चक्कर लगा कर प्रशासनिक भवन के सामने पहुंचा. जहां सभा में तब्दील हो गयी. वहीं छात्र नेता प्रदेश मंत्री राजेश शाह, रौशन कुमार, मनोज गुप्ता, रंजीत राय, पंकज मेहता, राजेश ठाकुर, अमित चौबे, रोहित कुमार, अजय भगत, राहुल कुमार ने संबोधित किया. सीबीसीएसएस वापस लेने की मांग की. विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक समस्याओं एवं शैक्षणिक अराजकता के संबंध में कुलपति को 27 सूत्री मांग पत्र दिया गया.
इसमें शैक्षणिक एकेडमिक, खेलकूद एवं छात्र संघ चुनाव अनिवार्य रूप से कराने एवं नियमित कक्षाएं व पूर्ण पाठयक्रम की व्यवस्था की जाये. 75 प्रतिशत छात्रों की उपस्थित और 180 दिनों की उपस्थिति सुनिश्चित किया जाये. सीबीसीएसएस लागू करने से पहले शिक्षकों की नियुक्ति छात्र अनुपालन में हो. सभी महाविद्यालयों में स्थायी प्राचार्य की नियुक्ति की जाये. स्नातकोत्तर विभागों में पद सृजित करने के लिए सरकार पर दबाव बनाया जाये.
विश्वविद्यालय में समाज शास्त्र, लोक प्रशासन, पत्रकारिता विषयों की पढ़ाई की जाय. प्रत्येक जिला मुख्यालय में परीक्षा भवन का निर्माण शीघ्र हो. विश्वविद्यालय में जनजातीय एवं क्षेत्रिय भाषाओं की पढ़ाई की जाये. महाविद्यालयों में शौचालय, पीने का पानी एवं विद्यार्थियों के लिए कॉमन रूम की व्यवस्था की जाय. प्राइवेट बीएड कॉलेजों में नामांकन में आरक्षण रोस्टर का पालन किया जाये. समेत कई मांगों को विद्यार्थी परिषद ने रखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें