पीरपैंती. प्रखंड की मसजिदों व ईदगाहों में मुसलिम भाइयों ने ईद की नमाज अदा की और गले मिल कर एक-दूसरे को बधाई दी. हिंदू-मुसलिम ने आपस में एक-दूसरे से गले मिल कर बधाई दी. राजद नेता पप्पू यादव ने पीरपैंती बाजार एवं सुंदरपुरवासियों से मिल कर ईद की बधाई दी. सुंदरपुर, राजगंज, शामपुर, गोविंदपुर, पीरपैंती बाजार, बाबूपुर, बाराहाट आदि मसजिदों में ईद की नमाज पढ़ने के लिए भारी संख्या में नमाजी जुटे थे. जदयू प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता ने कई मुसलिम बाहुल्य गांवों में जाकर लोगों को ईद की बधाई दी. बच्चों को बड़ों ने ईदी दी. विधायक अमन कुमार व भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना सिंह ने भी घूम-घूम कर लोगों को ईद की बधाई दी. कारू चौधरी ने साबित किया ईमानदारी जिंदा हैपीरपैंती. प्रखंड के गोकुल मथुरा निवासी गुड्डू तिवारी के गुम हुए दस हजार रुपये लौटा कर कारू चौधरी ने सिद्ध कर दिया कि अभी भी ईमानदारी व इनसानियत जिंदा है. शुक्रवार की शाम गुड्डू तिवारी का पर्स बाराहाट के सुप्रिया फ्यूल पेट्रोल पंप पर गाड़ी में तेल लेने के दौरान गिर गया था. पर्स में करीब दस हजार रुपये नकद व कई आवश्यक कागजात थे. शुक्रवार की रात गुड्डू तिवारी को अंतीचक थाना के कासड़ी गांव के कारू चौधरी ने उसके पर्स गिर जाने के बारे में पूछा. पर्स में रखे पैसों एवं कागजात के बारे में पुष्टि होने पर गुड्डू को अपने घर का पता बता कर बुलाया. शनिवार को गुड्डू तिवारी को कारू चौधरी ने पर्स वापस लौटा दिया. इसके बारे में जब लोगों ने सुना तो चर्चा होने लगी कि जब लोग एक-दूसरे को लूटने में लगे हैं, ऐसे में कारू चौधरी जैसे इनसान एक नजीर हैं.
BREAKING NEWS
शांति व सद्भाव के साथ मनायी ईद
पीरपैंती. प्रखंड की मसजिदों व ईदगाहों में मुसलिम भाइयों ने ईद की नमाज अदा की और गले मिल कर एक-दूसरे को बधाई दी. हिंदू-मुसलिम ने आपस में एक-दूसरे से गले मिल कर बधाई दी. राजद नेता पप्पू यादव ने पीरपैंती बाजार एवं सुंदरपुरवासियों से मिल कर ईद की बधाई दी. सुंदरपुर, राजगंज, शामपुर, गोविंदपुर, पीरपैंती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement