बीआरसी केंद्र में गुरु गोष्ठीनौडीहा(पलामू). सोमवार को नामुदाग के बीआरसी केंद्र में गुरू गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें बीइइओ रामनाथ श्रमिक ने वैसे प्रधानाध्यापकों के वेतन पर रोक लगा दी है, जिनके द्वारा वित्तीय वर्ष 2008 से लेकर 2014-15 तक असैनिक कार्य पूरा नहीं किया गया था. बीइइओ श्री श्रमिक ने बताया कि नौडीहा प्रखंड में बड़े पैमाने पर सरकार ने विद्यालय भवन निर्माण, शौचालय निर्माण का पैसा प्रधानाध्यापक के खाते में भेजी थी, मगर न भवन का निर्माण हुआ और न ही शौचालय का निर्माण हुआ. जबकि सचिव ने राशि की निकासी कर ली. श्री श्रमिक ने बताया कि 10 जुलाई तक सचिव पैसा वापस नहीं करते हैं, तो 10 जुलाई के बाद प्राथमिकी भी दर्ज की जा सकती है. जिस विद्यालय का भवन निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है, उनमें उमवि पोखराहा में चार लाख, 37 हजार, 500, उमवि ललगडा में 5 लाख, 56 हजार, रायबार में तीन लाख, 40 हजार, चोरडंडा में एक लाख, 62 हजार, सिलदाग खुर्द में पांच लाख, 56 हजार की निकासी कर ली गयी.
चार प्रधानाध्यापक पर होगी कार्रवाई : बीइइओ
बीआरसी केंद्र में गुरु गोष्ठीनौडीहा(पलामू). सोमवार को नामुदाग के बीआरसी केंद्र में गुरू गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें बीइइओ रामनाथ श्रमिक ने वैसे प्रधानाध्यापकों के वेतन पर रोक लगा दी है, जिनके द्वारा वित्तीय वर्ष 2008 से लेकर 2014-15 तक असैनिक कार्य पूरा नहीं किया गया था. बीइइओ श्री श्रमिक ने बताया कि नौडीहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement