14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्युत कनेक्शन कार्य आरंभ कराने की मांग

पुरवारी झिरूआ के सैकड़ों ग्रामीणों ने डीएम को दिया आवेदनप्रतिनिधि, फारबिसगंजरेणुगांव सिमराहा का पुरवारी झिरुआ गांव के लगभग दो हजार की आबादी गांव के आजादी के 68 वर्ष बीत जाने के बाद भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों के अनदेखी के कारण ढिबरी युग में जीने को मजबूर हैं. यहां के ग्रामीण आज भी विद्युत जैसी […]

पुरवारी झिरूआ के सैकड़ों ग्रामीणों ने डीएम को दिया आवेदनप्रतिनिधि, फारबिसगंजरेणुगांव सिमराहा का पुरवारी झिरुआ गांव के लगभग दो हजार की आबादी गांव के आजादी के 68 वर्ष बीत जाने के बाद भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों के अनदेखी के कारण ढिबरी युग में जीने को मजबूर हैं. यहां के ग्रामीण आज भी विद्युत जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित हैं. गांव के लगभग 200 से अधिक ग्रामीणों ने संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन जिलाधिकारी अररिया को प्रेषित कर विद्युत कार्य प्रारंभ कराने की मांग की है. डीएम को दिये गये आवेदन में ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 20 वर्ष पूर्व इस गांव में विद्युत कनेक्शन के लिए पोल लगाया गया था. मगर गांव के सैकड़ों ऐसे लोगे जो केवल पोल देख कर ही संसार से स्वर्ग सिधार गये बिजली गांव में नहीं आया. लगभग 10 वर्ष पूर्व भी राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना से गांव में पोल खड़ा किया गया मगर गांव में बिजली नहीं पहुंचा. ग्रामीणों ने आवेदन में बताया कि पुन: विजय इलेक्ट्रॉनिक प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा 15 मार्च 2015 से विद्युत पोल लगाने का कार्य प्रारंभ किया गया. संवेदक के द्वारा विद्युत पोल खत्म हो जाने की बात कह कर कार्य को रोक दिया गया जो अब तक बंद है. संबंधित विभाग को भी कई बार लिखा मगर कार्य प्रारंभ नहीं किया गया. डीएम को दिये गये आवेदन में ग्रामीणों ने बताया है कि 10 जून 2015 को गांव में आमसभा करके सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि यादि 14 जून 2015 तक विद्युत कार्य पुन: प्रारंभ नहीं होता है तो 15 जून को सुबह 10 बजे से विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कार्यालय फारबिसगंज में घेराव व विरोध प्रदर्शन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें