सूचना के दो घंटा बाद पहुंचा दमकलप्रतिनिधि, शंकरपुरप्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत रायभीड़ के वार्ड नंबर सात में थ्रेशर से गेहूं तैयारी करने के दौरान बुधवार दस परिवार के 15 घर जल गये. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार हरंभा थ्रेसर दरवाजे पर लगाकर गेहूं की तैयारी की जा रही थी. इसी दौरान थ्रेशर से चिनगारी निकलने से सामने वाले घर को अपने आगोश में ले लिया. पछुआ हवा तेज होने के कारण देखते ही देखते अन्य घरों में भी आग फैल गयी, जिसकी सूचना दूरभाष से स्थानीय थाना आपदा प्रबंधन शंकरपुर व अग्निशमक दल मधेपुरा को दी गयी. सूचना मिलते ही शंकरपुर थाना के एसआइ श्रीनाथ सिंह सदल बल के साथ पहुंचा ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. दमकल के पहुंचने तक 15 घर जल गये थे. जदयू के युवा प्रखंड अध्यक्ष दमकल के देर से पहुंचने पर रोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि अग्नि शामक विभाग को आग लगने की सूचना समय पर दी गयी थी, लेकिन दो घंटा के बाद पहुंचा. अगर ग्रामीणों में तत्परता नहीं होती तो और सैकड़ों घर अग्नि देवता के भेंट चढ़ जाता. पीडि़त भूपेंद्र यादव , दिलखुश यादव, चंदेश्वरी यादव, अरविंद यादव, शियाराम यादव, पंकज यादव, बिंदेश्वर यादव, आशिष यादव, संजीव यादव, थारू यादव, अशोक यादव, संतोष यादव ने बताया है कि घर में रखे अनाज कपड़ा, जेबरात, बरतन सहित नकदी सहित लाखों रुपये का सामान जल गया. आग बुझाने के क्रम में संजीव यादव झुलस गया. मौके पर पहुंचे जदयू अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष पप्पू कुमार ने पीडि़त परिवार को ढाढ़स बंधाते हुए मदद का भरोसा दिलाया. वहीं सीओ मदन कुमार सिन्हा ने भी अग्नि पीडि़त परिवार के यहां पहुंच कर तत्काल खाने के लिए चूड़ा सक्कर व पॉलोथिन सीट उपलब्ध कराया.
BREAKING NEWS
थ्रेशर से निकली आग में 15 घर जले
सूचना के दो घंटा बाद पहुंचा दमकलप्रतिनिधि, शंकरपुरप्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत रायभीड़ के वार्ड नंबर सात में थ्रेशर से गेहूं तैयारी करने के दौरान बुधवार दस परिवार के 15 घर जल गये. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार हरंभा थ्रेसर दरवाजे पर लगाकर गेहूं की तैयारी की जा रही थी. इसी दौरान थ्रेशर से चिनगारी निकलने से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement