Advertisement
हाथ-पैर बांध कर जलाया प्रियंका को
विवाहिता की हत्या कर सभी हो गये फरार, अभियुक्तों को पकड़ने में जुटी पुलिस प्रियंका दो वर्षो से अपने ऊपर हो रहे अन्याय को सहती रही. फिर भी धन के लोभी दरिंदों ने उसकी हत्या करने में निर्ममता की सारी हद पार कर दी. पति, ससुर एवं अन्य लोगों ने महज एक बाइक के लिए […]
विवाहिता की हत्या कर सभी हो गये फरार, अभियुक्तों को पकड़ने में जुटी पुलिस
प्रियंका दो वर्षो से अपने ऊपर हो रहे अन्याय को सहती रही. फिर भी धन के लोभी दरिंदों ने उसकी हत्या करने में निर्ममता की सारी हद पार कर दी. पति, ससुर एवं अन्य लोगों ने महज एक बाइक के लिए विवाहिता को इस कदर आग के हवाले कर दिया कि वह चाह कर भी अपने आप को नहीं बचा पायी. आसपास के लोगों ने बताया कि जलाने के पहले विवाहिता को पूरी तरह बांध दिया और घर में बंद कर आग लगा दी. बांधने के पहले नशे में धुत पति ने प्रियंका को बेरहमी से पिटा भी.
हाजीपुर:जंदाहा थाना क्षेत्र के पीड़ापुर गांव में बीती रात को एक विवाहिता को जला दिया गया. महज एक बाइक के लिए दरिंदों ने इस निर्मम हत्याकांड को अंजाम दिया. बताया गया है कि इस गांव के राम उग्रह चौधरी के पुत्र अमित कुमार ने अपनी पत्नी प्रियंका की हत्या कर दी. पड़ोसियों ने बताया कि पहले तो उसे बेरहमी से पिटा. उसके बाद विवाहिता के दोनों हाथ व पैर बांध कर घर में बंद कर दिया और केरोसिन तेल छिड़क कर आग लगा दी. पड़ोसियों ने ही मृतका के मायके वालों को सूचना दी. उसके बाद मृतका की मां एवं चाचा सहित अन्य लोग जंदाहा गये, तो सभी घर छोड़ कर फरार हो चुके थे. थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
मां ने दर्ज करायी प्राथमिकी : मृतका की मां गुड्डी देवी ने पुलिस को बयान दिया है, जिसमें बताया गया कि वर्ष 2013 की दो मई को अमित एवं प्रियंका की शादी हुई थी. उस वक्त भी उपहार स्वरूप काफी रुपये एवं कीमती सामान दिये गये थे. शादी के बाद अमित पल्सर बाइक देने की मांग करने लगा था. लेकिन प्रियंका की मां ने बाइक देने में असर्मथता जतायी. उसके बाद ही वह क्रूर हो गया और हर रोज अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने लगा.
कई बार जान मारने की कोशिश भी की, मगर पड़ोसियों के डर से छोड़ दिया करता था. बीती रात को करीब आठ बजे के बाद अमित एवं उसके घर वाले ने पूरी प्लानिंग के साथ घटना को अंजाम दिया.
अब तो आंसू भी नहीं आते : लगातार दो वर्षो से प्रियंका की मां रो रही थी कि उसकी बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था. लेकिन अब उसकी पुत्री की हत्या हो चुकी है, तो मां की आंखों में अब आंसू नहीं बल्कि इंतकाम की आग धधकती दिख रही है. वह दहेज के दरिंदों को कड़ी-से-कड़ी सजा दिलाने की ठान चुकी है.
शव को देखते ही होश उड़ गये : सदर अस्पताल में पुलिस जब शव को लेकर पहुंची तो मृतका की मां, बहन, भाई एवं चाचा के पांव तले जमीन खिसक गयी. एक छोटी सी गठरी में शव को लपेटा गया था, जिससे अनुमान है कि प्रियंका को पूरी तरह जला दिया गया था.
क्या कहते हैं पुलिस पदाधिकारी
मामले की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अभियुक्तों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द ही सारे अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा. मृतका के परिजनों को घबड़ाने की जरूरत नहीं है. एक भी आरोपितों को बख्शा नहीं जायेगा.
नवीन कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, जंदाहा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement